नाहन: उत्तराखंड व हरियाणा की सीमाओं के साथ सटे सिरमौर जिले में कोरोना की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ रही है. चंद दिनों में ही जिस तरह से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, उससे जिला कम्युनिटी स्प्रेडिंग की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है. 2 जनवरी के बाद से कोरोना के मामलों में इस कद्र बढ़ोतरी हो रही है कि चंद दिनों में ही जिले की पॉजिटिविटी दर 23 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
दरअसल जिले में कोरोना की सबसे अधिक मार नाहन व पांवटा साहिब ब्लॉकों पर पड़ रही है. इन्हीं दो ब्लॉकों से जिले में अधिकतर मामले आ रहे हैं. ऐसे में यह दोनों ब्लॉक कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं. हालांकि (Corona Cases in Sirmaur) जिले के अन्य ब्लॉकों से भी कोरोना के मामले आ रहे हैं. वर्तमान में जिले में 1240 एक्टिव मामले हैं. संक्रमण से बचाव को लेकर प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है.
वहीं, डीसी सिरमौर राम कुमार ने जिलावासियों से सख्ती के साथ कोविड प्रोटोकॉल की पालना का आग्रह किया है. मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने माना कि जिले में तेजी के साथ कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है. उन्होंने बताया कि 2 जनवरी तक जिले में पॉजिटिविटी दर 8 प्रतिशत थी, जोकि अब बढ़कर 23 (Corona positivity rate in sirmaur) प्रतिशत तक हो गई है.