हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में आधुनिक सुविधा से लैस शौचालय का करवाया जा रहा निर्माण, मिलेंगी ये सुविधाएं

नाहन के माल रोड पर जल्द ही लोगों को आधुनिक सुविधाओं से लैस एक सार्वजनिक शौचालय की सुविधा उपलब्ध होगी. नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि नगर परिषद द्वारा शहर के माल रोड पर आधुनिक सुविधा से लैस एक बड़े टॉयलेट का निर्माण करवाया जा रहा है.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 17, 2020, 10:18 AM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के माल रोड पर जल्द ही लोगों को आधुनिक सुविधाओं से लैस एक सार्वजनिक शौचालय की सुविधा उपलब्ध होगी. नगर परिषद नाहन द्वारा इन दिनों इस शौचालय का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. 2 मंजिला इस टॉयलेट की खास बात यह होगी कि इस शौचालय में जहां महिलाओं के लिए चेजिंग रूम की सुविधा उपलब्ध होगी, वहीं जरूरत के समय महिलाओं व लड़कियों के लिए नगर परिषद द्वारा निशुल्क सेनिटरी पैड भी उपलब्ध करवाएं जाएंगे, ताकि अचानक मासिक धर्म होने की सूरत में महिलाओं को किसी तरह की कोई असुविधा का सामना न करना पड़े.

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि नगर परिषद द्वारा शहर के माल रोड पर आधुनिक सुविधा से लैस एक बड़े टॉयलेट का निर्माण करवाया जा रहा है. 2 मंजिल का यह टॉयलेट महिला व पुरूष दोनों के लिए होगा. कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि नगर परिषद द्वारा यहां एक छोटा रूम भी तैयार किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं व बच्चियों के लिए निशुल्क सेनिटरी पैड भी उपलब्ध करवाएगी.

वीडियो रिपोर्ट

साथ ही यहां एक महिला कर्मी की भी तैनाती होगी. यह सारा खर्च नगर परिषद द्वारा उठाया गया है. यह कदम महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं व बच्चियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए उठाया जा रहा है. शौचालय में चेंजिंग रूम सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी.

बता दें कि नाहन का माल रोड प्रमुख सड़क मार्ग पर स्थित है. लिहाजा रोजाना यहां हजारों की संख्या में लोगों का आना-जाना होता है. साथ ही यहां काफी संख्या में दुकानें भी मौजूद हैं. ऐसे में टॉयलेट का निर्माण होने से यहां लोगों विशेषकर महिलाओं को बड़ी सुविधा मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details