पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में अंबोया-डांडा को जोड़ने वाला पुल का निर्माण कार्य पूरा हो (construction of bridge on amboya danda) चुका है. वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई (bridge on amboya danda route) है. पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू होने से लोगों को राहत मिली है.
दरअसल बरसात के मौसम में अंबोया-डांडा खाले में मलबा अधिक आने से करीब दो दर्जन गांवों का संपर्क पांवटा और उत्तराखंड से टूट जाता (amboya danda in paonta sahib) था. बारिश के समय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. अब पुल का निर्माण कार्य पूरा होने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.