हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल: इस औद्योगिक क्षेत्र के हजारों श्रमिकों को मिलेगा बड़ा लाभ, 95 करोड़ की लागत से चल रहा ये काम - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

कालाअंब के उद्योगों में कार्यरत हजारों श्रमिकों को जल्द ही बेहतर व आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी. यहां श्रमिकों के लिए 30 बिस्तरों वाले ईएसआई अस्पताल का निर्माण कार्य प्रगति पर है. बता दें कि फरवरी 2019 में इस अस्पताल की आधारशिला रखी गई थी. निर्माणाधीन इस अस्पताल के निर्माण के लिए कालाअंब बैरियर से तीन किलोमीटर की दूरी पर झीरीवाला क्षेत्र में 16 बीघा भूमि अधिगृहित की गई है.

ESI Hospital in Nahan
नाहन में ईएसआई अस्पताल का निर्माण

By

Published : May 7, 2022, 6:03 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में शूमार कालाअंब के उद्योगों में कार्यरत हजारों श्रमिकों को जल्द ही बेहतर व आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी. यहां श्रमिकों के लिए 30 बिस्तरों वाले ईएसआई अस्पताल का निर्माण कार्य प्रगति पर है. दरअसल इस अस्पताल के बनने से कालाअंब के उद्योगों में कार्यरत हजारों श्रमिकों को उपचार की सुविधा मिलेगी. यह अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण होगा. इसके अलावा मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए यहां पर रिहायशी कॉलोनियों का निर्माण किया जाएगा.

96 करोड़ रुपए होंगे खर्च: अस्पताल के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने लगभग 96 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है. फिलहाल इस अस्पताल को 30 बिस्तर की क्षमता वाला बनाया जा रहा है, लेकिन भविष्य में आवश्यकतानुसार इसको 100 बिस्तर तक बढ़ाया जा सकेगा. बता दें कि फरवरी 2019 में इस अस्पताल की आधारशिला रखी गई थी. निर्माणाधीन इस अस्पताल के निर्माण के लिए कालाअंब बैरियर से तीन किलोमीटर की दूरी पर झीरीवाला क्षेत्र में 16 बीघा भूमि अधिगृहित की गई है.

यह मिलेगी सुविधाएं: ईएसआई अस्पताल के प्रस्तावित नए भवन में रोगियों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. अस्पताल भवन तीन मंजिला बनाया जा रहा है. शुरुआत में भूतल व प्रथम तल को ही उपयोग में लाया जाएगा. भूतल में आपातकाल, ओपीडी, स्वागत कक्ष व एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक होंगे. प्रथम तल पर प्रयोगशाला, एक्सरे, ऑपेरशन थियेटर, गायनी व जनरल वार्ड इत्यादि का निर्माण किया जाएगा. सबसे ऊपरी मंजिल को फ़िलहाल तैयार करके रखा जाएगा, जो भविष्य में अस्पताल का विस्तारीकरण होने के बाद उपयोग होगी.

वीडियो.

इस अस्पताल भवन में रैंप व सीढ़ियों के साथ-साथ पांच लिफ्ट भी लगाई जानी प्रस्तावित हैं. इसके अलावा अस्पताल परिसर में ही मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ के लिए रिहायशी कॉलोनी का निर्माण भी हो रहा है, जिसमें चार ब्लॉक बनाए जाएंगे. जो टाइप-1, 2, 3 व 4 में विभाजित होंगे. प्रत्येक ब्लॉक में 2 बीएचके, 3 बीएचके के फ्लैटनुमा घर भी होंगे.

श्रमिकों के साथ-साथ परिजनों को मिलेगी उपचार की सुविधा: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब, जोहड़ों, खैरी, नागल-सकेती, मोगीनंद व रामपुर जट्टान क्षेत्र में स्थित औद्योगिक इकाइयों के अलावा जिला सिरमौर के अन्य क्षेत्रों में स्थित उद्योगों में कार्यरत लगभग 40 हजार पंजीकृत कामगारों व उनके परिजनों को इस अस्पताल में उपचार की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा स्थानीय लोगों को भी यहां उपचार की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रयासरत: बिंदल- नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने इस मामले में कहा कि औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब हजारों मजदूरों की कर्मस्थली है. पिछले 20 सालों से अधिक समय से बड़ी मात्रा में यहां उद्योग है, परंतु बेहतर चिकित्सा सुविधा श्रमिकों को न होने के कारण बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ऐसे में एकमात्र ईएसआई डिस्पेंसरी के सहारा इलाका छोड़ा नहीं जा सकता. विधायक बिंदल ने बताया कि इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए कालाअंब में 96 करोड़ रुपए की लागत से ईएसआई अस्पताल निर्माणाधीन है. इसमें प्रथम चरण में 30 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसे आने वाले समय में यह अस्पताल 100 बिस्तरों का बनकर तैयार होगा.

विधायक बिंदल ने कहा कि इलाका वासियों को इसका बड़ा लाभ होगा. विधायक बिंदल ने उम्मीद जताते हुए कहा कि आने वाले सवा साल में यह अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा. इसका सारा खर्चा केंद्र सरकार का होगा और हिमाचल प्रदेश पर इसका कोई वजन नहीं है. जिला सिरमौर का पहला ईएसआई अस्पताल नाहन विधानसभा क्षेत्र में तैयार हो रहा है, जिसके लिए वह केंद्र व प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हैं. कुल मिलाकर उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही ईएसआई अस्पताल भवन बनकर तैयार होगा और हजारों मजदूरों व लोगों को एक ही छत के नीचे बेहतर व आधुनिक सुविधाएं मिल सकेगी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details