नाहन: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में शूमार कालाअंब के उद्योगों में कार्यरत हजारों श्रमिकों को जल्द ही बेहतर व आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी. यहां श्रमिकों के लिए 30 बिस्तरों वाले ईएसआई अस्पताल का निर्माण कार्य प्रगति पर है. दरअसल इस अस्पताल के बनने से कालाअंब के उद्योगों में कार्यरत हजारों श्रमिकों को उपचार की सुविधा मिलेगी. यह अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण होगा. इसके अलावा मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए यहां पर रिहायशी कॉलोनियों का निर्माण किया जाएगा.
96 करोड़ रुपए होंगे खर्च: अस्पताल के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने लगभग 96 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है. फिलहाल इस अस्पताल को 30 बिस्तर की क्षमता वाला बनाया जा रहा है, लेकिन भविष्य में आवश्यकतानुसार इसको 100 बिस्तर तक बढ़ाया जा सकेगा. बता दें कि फरवरी 2019 में इस अस्पताल की आधारशिला रखी गई थी. निर्माणाधीन इस अस्पताल के निर्माण के लिए कालाअंब बैरियर से तीन किलोमीटर की दूरी पर झीरीवाला क्षेत्र में 16 बीघा भूमि अधिगृहित की गई है.
यह मिलेगी सुविधाएं: ईएसआई अस्पताल के प्रस्तावित नए भवन में रोगियों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. अस्पताल भवन तीन मंजिला बनाया जा रहा है. शुरुआत में भूतल व प्रथम तल को ही उपयोग में लाया जाएगा. भूतल में आपातकाल, ओपीडी, स्वागत कक्ष व एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक होंगे. प्रथम तल पर प्रयोगशाला, एक्सरे, ऑपेरशन थियेटर, गायनी व जनरल वार्ड इत्यादि का निर्माण किया जाएगा. सबसे ऊपरी मंजिल को फ़िलहाल तैयार करके रखा जाएगा, जो भविष्य में अस्पताल का विस्तारीकरण होने के बाद उपयोग होगी.
इस अस्पताल भवन में रैंप व सीढ़ियों के साथ-साथ पांच लिफ्ट भी लगाई जानी प्रस्तावित हैं. इसके अलावा अस्पताल परिसर में ही मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ के लिए रिहायशी कॉलोनी का निर्माण भी हो रहा है, जिसमें चार ब्लॉक बनाए जाएंगे. जो टाइप-1, 2, 3 व 4 में विभाजित होंगे. प्रत्येक ब्लॉक में 2 बीएचके, 3 बीएचके के फ्लैटनुमा घर भी होंगे.