नाहन: जिला मुख्यालय नाहन (District Headquarter Nahan) में तैनात महिला पुलिस कॉन्स्टेबल (lady police constable) बीना ठाकुर को ड्यूटी के दौरान किसी अनजान व्यक्ति की सोने की चेन प्राप्त हुई है. कॉन्स्टेबल बीना ने ईमानदारी का परिचय देते हुए इस चेन को यातायात प्रभारी रामलाल को सौंप दिया. स्थानीय पुलिस को इस सोने की चेन के मालिक की तलाश है, जोकि सही जानकारी देते इसे यातायात पुलिस प्रभारी से प्राप्त कर सकता है.
फेस्टिव सीजन के दौरान हाल ही में महिला पुलिस कॉन्स्टेबल बीना ठाकुर (Female Police Constable Beena) को चौगान मैदान में कीमती सोने की चेन पड़ी मिली, लेकिन एक पल के लिए भी महिला कॉन्स्टेबल का ईमान नहीं डगमगाया. वहीं, पिछले 4 दिनों से पुलिस उक्त सोने की चेन के मालिक की तलाश कर रही है.
रविवार को नाहन के यातायात प्रभारी रामलाल चोपड़ा (Nahan traffic in-charge Ramlal Chopra) ने बताया कि पुलिस विभाग की कॉन्स्टेबल बीना को सोने की चेन चौगान मैदान में पड़ी मिली. कॉन्स्टेबल की ईमानदारी की सराहना करते हुए रामलाल चोपड़ा ने आह्वान किया कि जिस भी व्यक्ति की यह चेन है, वह इसकी सही जानकारी व वजन आदि बताकर चौगान मैदान के साथ यातायात बूथ से इसे प्राप्त कर सकता है. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी गई है.