पांवटा साहिबः प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक पांवटा कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया. इस मौके पर पूर्व विधायक किरनेश जंग मौजूद रहे. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से पांवटा विश्रामगृह से चिल्ड्रेन पार्क तक रैली भी निकाली गई. इस दौरान मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कृषि कानून वापस लेने की मांग की.
कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग
वहीं, पांवटा कांग्रेस के पूर्व विधायक किरनेश जंग ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों की मांग जायज है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को तीनों कानूनों वापस लेने चाहिए. उन्होंने कहा कि यह तीनों कानून किसान विरोधी है. कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है.