हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन, दी ये चेतावनी - पांवटा साहिब में कांग्रेस का प्रदर्शन

उपमंडल पांवटा साहिब में अघोषित बिजली की कटौती को लेकर आज क्षेत्रीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली बोर्ड ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया है. दरअसल इन दिनों किसान अपने खेत में धान की बुआई कर रहे हैं. जिससे उनको पानी की आवश्यकता है, लेकिन लाइट न होने से उनको परेशानी हो रही है.

Paonta Sahib
बिजली कटौती के विरोध में पांवटा साहिब में कांग्रेस का प्रदर्शन.

By

Published : Jul 7, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 5:45 PM IST

पांवटा साहिब: सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में अघोषित बिजली की कटौती को लेकर मंगलवार को बद्रीपुर स्थित बिजली बोर्ड ऑफिस का घेराव किया और जल्द कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही चेतावनी दी कि अगर अघोषित बिजली की कटौती बंद नहीं की गई, तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.

उपमंडल के आंजभोज, माजरा, धौलाकुआं, भगवानपुर, मिश्रवाला क्यारदा, बद्रीपुर, सुरजपुर आदि क्षेत्र के किसान बिजली विभाग द्वारा की जाने वाली अघोषित कटौती से परेशान हैं, क्योंकि इन दिनों किसान अपनी धान की फसल लगा रहे हैं, जिससे पानी के लिए ट्यूबवेल चलाना पड़ता है.

वीडियो.

कांग्रेस नेता अनिंदर सिंह नॉटी ने बताया कि किसानों व आम जनता द्वारा संबंधित विभाग से कई बार पावर कट न करने का आग्रह किया गया है, लेकिन विभाग द्वारा बात नहीं मानी गई. ऐस में कांग्रेस नेताओं ने एक्सईएन पांवटा साहिब के दफ्तर धरना प्रदर्शन दिया है, ताकि लोगों को समस्या से छुटकारा मिल सके. उन्होंने कहा कि ये सब काम भाजपा सरकार के कार्यकाल में हो रहा है, जिससे क्षेत्र की जनता परेशान हो रही है.

कांग्रेस नेता अनिंदर सिंह नॉटी ने कहा अगर बिजली बोर्ड द्वारा अघोषित बिजली की कटौती बंद नहीं की गई तो अगर बिजली आपूर्ति के कट लगने बन्द नहीं हुए तो गांव-गांव से किसान, दुकानदार, मध्यम वर्ग के लोग ट्रेक्टर, गाड़ी लेकर बिजली विभाग के कार्यालय में बैठ जाएंगे.

बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता दर्शन सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बिजली की समस्या से जूझ रहे लोगों की समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी एसडीओ को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि बरसात से पहले सभी कार्यों को पूरा किया जाए, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें:सुजानपुर में शुरू हुई वाहनों की पासिंग, कोविड-19 से बचाव के लिए बरती गई पूरी एहतियात

Last Updated : Jul 7, 2020, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details