हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन कांग्रेस की गुटबाजी हुई जगजाहिर, विक्रमादित्य सिंह के सामने ही आपस में ही भिड़ गए नेता - नाहन विधानसभा क्षेत्र

सिरमौर जिले से शुरू हुई हिमाचल कांग्रेस की रोजगार संघर्ष यात्रा के दौरान नाहन में (Yuva Rozgar Sangharsh Yatra In Nahan) कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. देखते ही देखते कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जमकर (Congress workers fight in Nahan) लात घूंसे चले. वहीं, इस बारे में विधायक विक्रमादित्य ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा इस मामले में संज्ञान लिया जाएगा. पढे़ं पूरा मामला...

Yuva Rozgar Sangharsh Yatra In Nahan
नाहन में युवा रोजगार संघर्ष यात्रा

By

Published : Aug 6, 2022, 5:40 PM IST

Updated : Aug 6, 2022, 7:00 PM IST

नाहन:नाहन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को रोजगार संघर्ष यात्रा के दौरान कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन के बीच कुछ कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. पहले (Congress workers fight in Nahan) से ही दो गुटों के कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की चल रही थी. पहले मिश्रवाला में कार्यकर्ताओं के बीच बवाल मचा, इसके बाद नाहन पहुंचने पर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य के सामने दो गुटों के कुछ कार्यकर्ताओं में आपस में बहसबाजी के बाद धक्का-मुक्की शुरू हो गई. कांग्रेस के नेताओं के समझाने के बाद हालांकि मामला शांत हो गया.

नाहन कांग्रेस ब्लॉक की गुटबाजी नहीं थम रही: नाहन में रोजगार संघर्ष यात्रा के (Yuva Rozgar Sangharsh Yatra In Nahan) दौरान हुए शक्ति प्रदर्शन में भी दोनों गुटों के समर्थक अपने-अपने नेता के पक्ष में नारेबाजी करते दिखे. दोनों गुटों के कार्यकर्ता अपने नेता के बैनर व पोस्टरों के साथ दिखाई दिए. इस प्रकरण से विक्रमादित्य भी काफी परेशान दिखे. कुल मिलाकर चुनावी साल में भी नाहन कांग्रेस ब्लॉक की गुटबाजी नहीं थम रही है. बंद कमरे से लेकर कांग्रेस की गुटबाजी सड़कों पर भी सार्वजनिक हो रही है.

नाहन में भिड़े कांग्रेस के कार्यकर्ता

इन दो गुटों के कार्यकर्ताओं के बीच हुई लड़ाई: दरअसल जैसे ही रोजगार संघर्ष यात्रा के संयोजक बनाए गए विधायक विक्रमादित्य सिंह नाहन पहुंचे, तो पहले से ही दो धड़ो में बंटी नाहन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने नेताओं के समर्थन में (Congress workers fight in Nahan) नारेबाजी करनी शुरू कर दी. नाहन कांग्रेस पार्टी से टिकट दावेदार इकबाल चौधरी को जैसे ही उसके समर्थकों ने कंधे पर उठाया, तो दूसरे टिकट दावेदार अजय सोलंकी गुट भड़क उठा. देखते ही देखते दोनों ही नेताओं के समर्थकों के बीच जमकर घुसे चले. इस दौरान कई कांग्रेस नेता विधायक विक्रमादित्य सिंह का बचाव भी करते नजर आए.

विक्रमादित्य बोले- पार्टी लेगी संज्ञान:वहीं, इस बारे में विधायक विक्रमादित्य ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा इस मामले में संज्ञान लिया जाएगा. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि यहां आपस में कुछ कार्यकर्ता उलझे हैं, क्योंकि कार्यकर्ताओं में काफी जोश है और पार्टी उनकी भावनाओं की कद्र करती है. विक्रमादित्य सिंह ने दावा किया कि गत विधानसभा चुनाव में जो कमी रही थी, वह पार्टी पूरी करेगी और नाहन सीट पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी.

नाहन में भिड़े कांग्रेस के कार्यकर्ता

प्रतिभा सिंह के सामने भी हुई थी ऐसी घटना:नाहन कांग्रेस में टिकट की दावेदारी को लेकर दो गुटों के समर्थकों में आपस में चल रही तनातनी किसी से छिपी नहीं है. हाल ही में 12 जून को सलानी में भारत जोड़ो सद्भावना सम्मेलन के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के सामने ही नाहन ब्लॉक के दो गुटों के बीच आपसी गुटबाजी सार्वजनिक मंच पर जगजाहिर हो गई थी. टिकट को लेकर नाहन में अजय सोलंकी व मोहम्मद इकबाल गुट काफी सक्रिय हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल रोजगार संघर्ष यात्रा में युवाओं से होगा सीधा संवाद, कांग्रेस नहीं करेगी झूठा वादा: विक्रमादित्य सिंह

Last Updated : Aug 6, 2022, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details