पांवटा साहिबःउपमंडल पांवटा साहिब में वीरवार को कांग्रेस ने किसानों की समस्या और मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इसके बाद कांग्रेस ने एसडीएम पांवटा साहिब के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया.
पूर्व कांग्रेस विधायक किरनेश जंग ने बताया कि पांवटा साहिब के किसानों ने अपनी फसलों को हरियाणा में बेचा था, लेकिन अभी तक उन्हें फसल के पैसे नहीं दिए गए हैं. इसी समस्या को लेकर कांग्रेस ने आज प्रदर्शन किया है.
पूर्व कांग्रेस विधायक ने कहा ऊर्जा मंत्री ने पांवटा साहिब के किसानों को आश्वासन दिया था कि पांवटा की मंडियों में धान की फसल नहीं खरीदी जाएगी. ऐसे में हरियाणा की मंडियों में किसानों की फसलों को खरीदा जाएगा और उन्हें उसके अच्छे दाम भी मिलेंगे.