हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

संदीप शर्मा बने नाहन यूथ कांग्रेस अध्यक्ष, वन बूथ टेन यूथ रहेगी पहली प्राथमिकता. - सिरमौर जिला  कांग्रेस ने यूथ कांग्रेस नियुक्ति

सिरमौर जिला में यूथ कांग्रेस में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जिसके चलते नाहन विधानसभा क्षेत्र संदीप शर्मा को युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया .

Congress said BJP is threatening employees
संदीप शर्मा बने नाहन यूथ कांग्रेस अध्यक्ष

By

Published : Dec 10, 2019, 1:42 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला कांग्रेस ने यूथ कांग्रेस में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस के निर्देशों पर प्रदेश यूथ कांग्रेस ने नाहन विधानसभा क्षेत्र में संदीप शर्मा को अध्यक्ष बनाया है.

इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सोलंकी ने कहा कि बीजेपी के कुछ छुटभैय्या नेता सरकारी कर्मचारियों को ट्रांसफर के नाम पर तंग कर रहे हैं. सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस समर्थित पंचायत प्रधानों को काम करने से रोकने के लिए उनको फंड तक नहीं दिया जा रहा है, जिसे कांग्रेस पार्टी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, यूथ कांग्रेस नाहन के नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया कि उनका उद्देश्य कांग्रेस को मजबूत करना रहेगा ओर खासकर वह युवा वर्ग को पार्टी से जोड़ने का प्रयास करेंगे. संदीप शर्मा ने कहा कि वे वन बूथ टेन यूथ पर कार्य करेंगे और बूथ स्तर पर कांग्रेस की नीतियों और कार्यक्रमों को लेकर जाएंगे.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार का फैसला, प्रदेश के डिपुओं में 70 रुपये किलो मिलेगा प्याज

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details