हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

TCP अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने नगर परिषद में भ्रष्टाचार पर उठाए सवाल, कार्रवाई की मांग - paonta sahib city council corruption issue

पांवटा साहिब में टीसीपी ऑफिसर की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने नगर परिषद में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामले में सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है. कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि भाजपा इस मामले को दबाने में लगी है. अगर मामले में जांच नहीं की गई तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी.

paonta sahib city council corruption issue
पांवटा साहिब में टीसीपी ऑफिसर की गिरफ्तारी

By

Published : Jan 19, 2020, 9:31 AM IST

पांवटा साहिबःजिला सिरमौर के पांवटा साहिब में टीसीपी ऑफिसर की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने नगर परिषद में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और इस पर कोई लगाम नहीं लगाई जा रही है.

कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते दिनों पांवटा साहिब के उपाध्यक्ष व अध्यक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें दोनों एक ठेकेदर से रुपये लेते नजर आए थे. मामला उजागर होने के बाद दोनों अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को अपने पद से इस्तीफा देने पड़ा था, लेकिन इस मामले में अब तक भाजपा सरकार ने ठोस कार्रवाई नहीं की है.

वीडियो.

अश्वनी शर्मा ने कहा कि नगर परिषद मामले को रिश्वत कांड बताया और इस पर कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने प्रेसवार्ता पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक इस मामले में एफआईआर तक भी दर्ज नहीं की गई है जिसके चलते पांवटा साहिब में भाजपा के राज में भ्रष्टाचार फल-फूल रहा है.

कांग्रेस मंडल अध्यक्ष ने कहा कि नगर परिषद पांवटा साहिब के भ्रष्टाचार के मामले को भाजपा दबाने की कोशिश में नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में विजिलेंस के द्वारा जांच की जानी चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी.

ये भी पढ़ें- पांवटा साहिब में डिपुओं का खाद्य निरीक्षक ने किया निरीक्षण, उपभोक्ताओं को दी जा रही सुविधाओं का लिया जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details