हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस का आरोप, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार - जयराम सरकार

हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में बाहरी राज्यों के लोगों की भर्ती को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली पर कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए हैं. इस मामले पर कांग्रेस जगह- जगह सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी ने भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और एडीसी सिरमौर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है.

सिरमौर कांग्रेस
फोटो

By

Published : Sep 28, 2021, 1:44 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में बाहरी राज्यों के लोगों को भर्ती किए जाने के विरोध में प्रदेश स्तर पर कांग्रेस ने जयराम सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को प्रदेश भर में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है और जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जा रहा है.

इसी के तहत सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी ने भी जिला मुख्यालय नाहन में प्रदर्शन कर जयराम सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी ने एडीसी सिरमौर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है. बिजली बोर्ड में बाहरी राज्यों के लोगों की भर्तियों के मामले की जांच की मांग भी उठाई है, ताकि हिमाचली युवाओं के साथ खिलवाड़ न हो सके.

वीडियो

सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने आरोप लगाया कि प्रदेश में वर्तमान भाजपा सरकार सारे कायदे कानूनों को ताक पर रख कर बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरियां दे रही हैं, जिसकी शुरुआत बिजली बोर्ड से हुई है. इसमें अधिकतर भर्ती जेई सहित क्लास-3 व 4 शामिल है. यहां तक कि नाहन में भी बाहर के प्रांतों के लोगों को भर्ती किया जा रहा है, जो कि हिमाचलियों के हकों का हनन है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इसी तरह प्रदेश के युवाओं के हितों का हनन करती रही तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगी. साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता से भी सरकार की ऐसी कार्यप्रणाली का विरोध करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें :बाल आश्रम सुजानपुर से तीन लड़के फरार, तलाश में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details