पांवटा साहिबःउपमंडल पांवटा साहिब में प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की होने वाली बैठक की तैयारियां जोरों पर है. कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है. कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बीजेपी की बैठक पर सवाल खड़े किए हैं.
अश्वनी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते भीड़ के इकट्ठा होने पर पाबंदी के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश सरकार ने आम जनता और अपने संगठन के लिए दो-दो तरह के नियम बनाए हैं. भाजपा के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हो सकता है, लेकिन होली मेला में सांस्कृतिक संध्या व दंगल को रद्द कर दिया गया.