नाहन: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी मामले में कार्रवाई के खिलाफ आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय नाहन में सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन किया. सिरमौर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिला अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह की अगुवाई में डीसी कार्यालय पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही डीसी सिरमौर के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा.
Congress Protest in Nahan: नाहन में कांग्रेस का प्रदर्शन, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप - Sirmaur District Congress
शुक्रवार को जिला मुख्यालय नाहन में सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी ने (Sirmaur District Congress Committee Protest) प्रदर्शन किया. सिरमौर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिला अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह की अगुवाई में डीसी कार्यालय पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही डीसी सिरमौर के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा. मीडिया से (Congress Protest in Nahan) बात करते हुए पूर्व विधानासभा अध्यक्ष नेता गंगूराम मुसाफिर ने कहा कि राजनीतिक द्वेष के चलते सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.
मीडिया से बात करते हुए पूर्व विधानासभा अध्यक्ष नेता गंगूराम मुसाफिर (Congress Protest in Nahan) ने कहा कि राजनीतिक द्वेष के चलते सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है देश प्रदेश में जनता महंगाई की मार से जूझ रही है. वहीं लगातार बेरोजगारी भी बढ़ रही है.
गंगूराम मुसाफिर ने कहा कि राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन (Sirmaur District Congress Committee Protest) में अग्निपथ योजना का जिक्र भी करते हुए इसका विरोध जताया गया है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ बनाए गए झूठे मुकदमों को तुरंत प्रभाव से निरंतर किया जाए. इस मौके पर पूर्व विधायक किरनेश जंग, हिमाचल कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद सहित जिले के अन्य कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.