नाहन: सिरमौर जिला कांग्रेस ने गुरुवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष अजय सोलंकी ने सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.
नाहन में कांग्रेस का हल्ला बोल, सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का लगाया आरोप - सरकार के खिलाफ मोर्चा
नाहन में कांग्रेस ने गुरुवार को सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. सिरमौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सोलंकी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के भ्रष्ट नेता उच्च पदों पर बैठे हुए हैं, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. अजय सोलंकी ने कहा कि पार्टी भाजपा की भ्रष्ट नीतियों के खिलाफ झुकने वाली नहीं है. आखिरी दम तक लड़ाई जारी रहेगी.
अजय सोलंकी ने कहा कि बीजेपी के भ्रष्ट नेता उच्च पदों पर बैठे हुए हैं, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. विधानसभा अध्यक्ष समेत 29 लोगों के खिलाफ चल रहे केस को सरकार ने वापस ले लिया. जिसपर आरोप भी तय हो गए थे. कांग्रेस ने याचिका दायर कर इस केस को दोबारा खुलवाया है.
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय सोलंकी ने कहा कि पार्टी भाजपा की भ्रष्ट नीतियों के खिलाफ झुकने वाली नहीं है. आखिरी दम तक लड़ाई जारी रहेगी. अजय सोलंकी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्ट नेताओं को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाऊंगा.