हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना संकट में हिमाचल में सियासत तेज, कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने सरकार पर उठाए सवाल

रेणुका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक ने लॉकडाउन में सरकार के कुछ प्रयासों को सही बताया तो कुछ नाकमियों को बताकर उसे सुधारने की मांग की.

congress mla vinay kumar
कांग्रेस विधायक विनय कुमार

By

Published : May 21, 2020, 3:33 PM IST

Updated : May 21, 2020, 4:15 PM IST

नाहन:रेणुका विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने कोरोना की इस जंग में जहां जयराम सरकार के प्रयासों की सराहना की. वहीं, कमियों को बताकर सरकार से उचित कदम उठाने की अपील की. उन्होंने सरकार पर बार-बार फैसले बदलने का आरोप लगाया. विधायक विनय कुमार ने बताया कोरोना के चलते शुरू से प्रदेश की जयराम सरकार ने अच्छे प्रयास किए. सरकार ने अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन कहीं-कहीं पर सरकार से चूक हुई है.

विनय कुमार ने कहा कि बाहरी राज्यों से यहां के लोगों को लाने में बहुत सी गलतियां हुई हैं. जिसके चलते कोरोना के मामले प्रदेश में लगातार सामने आ रहे हैं. उनका मानना है कि यदि यह निर्णय सरकार ने पहले लिया होता तो ज्यादा कारगर होता.

वीडियो

मजदूरों को रोकने में सरकार विफल

विधायक विनय कुमार ने कहा कि प्रदेश में बाहरी राज्यों के मजदूर अपने प्रदेशों की तरफ जा रहे हैं. सरकार सुविधा देने में विफल रही है. मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने या प्रदेश में रोकने में सरकार असफल हुई. मजदूरों की स्थिति यह हो गई है कि वह न तो यहां रहने लायक रहे और ना ही यहां से जाने लायक. यही नहीं बाहरी राज्यों से भी विशेष ट्रेनों के माध्यम से प्रदेश के लोगों को पिक एंड चूज करके लाया गया है, जबकि अधिकतर प्रदेश के लोग बाहरी राज्यों में ही छूट गए.

सरकार बदल रही फैसलों को

कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने कहा कि कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में प्रदेश सरकार राशन पर कट लगा रही है. सरकार अपने फैसले बार-बार बदल रही है. कभी राशन बीपीएल परिवारों को दे रही है, तो कभी एपीएल परिवारों को राशन की सुविधा देने से बाहर निकाल रही है. सरकार को समझ नहीं आ रहा कि करना क्या है. इसके अलावा विधायक विनय कुमार ने क्वारंटाइन सेंटरों व स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाएं न होने का आरोप भी सरकार पर लगाया. इस दिशा में जल्द उचित कदम उठाने की मांग की.

Last Updated : May 21, 2020, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details