हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विधायक विनय कुमार ने कार्यकर्ताओं सहित किया डिप्टी डायरेक्टर का घेराव, हुआ जमकर हंगामा - रेणुकाजी विधानसभा

उच्च शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय नाहन में कांग्रेस के विधायक की अगुवाई में डिप्टी डायरेक्टर का घेराव किया गया. रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक विनय कुमार का आरोप है कि सरकारी अधिकारी बीजेपी के एजेंट बनकर काम कर रहे हैं.

Congress MLA Vinay Kumar protest
Congress MLA Vinay Kumar protest

By

Published : Jan 1, 2020, 3:19 PM IST

नाहनः जिला सिरमौर के उच्च शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय नाहन में उस समय जमकर हंगामा हुआ जब कांग्रेस के विधायक की अगुवाई में डिप्टी डायरेक्टर का घेराव किया गया. रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक विनय कुमार का आरोप है कि सरकारी अधिकारी बीजेपी के एजेंट बनकर काम कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि शिक्षा अधिकारी द्वारा एक विधवा महिला का तबादला आदेश पिछले कई दिनों से रोका जा रहा था. जिस पर विधायक विनय कुमार भड़क गए. वे समर्थकों सहित अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे और जमकर नारेबाजी की.

वीडियो.

विनय कुमार के अनुसार बीजेपी नेताओं के कहने पर अधिकारी ने तबादले के आदेश रोके हुए हैं. उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. विनय कुमार ने हैरानी जताई कि विधवा महिला के तबादला आदेश पर नेता ही नहीं अधिकारी भी खुलकर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बार-बार महिला के बेटे को यहां बुलाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.

विधवा महिला के बेटे ने बताया कि वह पिछले चार-पांच दिनों से लगातार अधिकारी के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. उन्हें बार-बार यह कहा जाता है कि तबादला आदेश दे दिए जाएंगे, लेकिन अभी तक तबादला आदेश नहीं दिए गया है.

वहीं, इस बारे में उप निदेशक उच्च शिक्षा दिलवर जीत चन्द्र ने कहा कि उनके पास एक और तबादला आदेश इसी स्कूल के लिए आया है. लिहाजा उन्होंने दोनों आदेश वापस मुख्यालय को भेज दिए हैं.

ये भी पढ़ें- गुड न्यूज: हरा सोना-खरा सोना...हिमाचली वन क्षेत्र में लगातार विस्तार, दो साल में 333.52 वर्ग KM बढ़ी हरियाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details