नाहनः जिला सिरमौर के उच्च शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय नाहन में उस समय जमकर हंगामा हुआ जब कांग्रेस के विधायक की अगुवाई में डिप्टी डायरेक्टर का घेराव किया गया. रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक विनय कुमार का आरोप है कि सरकारी अधिकारी बीजेपी के एजेंट बनकर काम कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि शिक्षा अधिकारी द्वारा एक विधवा महिला का तबादला आदेश पिछले कई दिनों से रोका जा रहा था. जिस पर विधायक विनय कुमार भड़क गए. वे समर्थकों सहित अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे और जमकर नारेबाजी की.
विनय कुमार के अनुसार बीजेपी नेताओं के कहने पर अधिकारी ने तबादले के आदेश रोके हुए हैं. उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. विनय कुमार ने हैरानी जताई कि विधवा महिला के तबादला आदेश पर नेता ही नहीं अधिकारी भी खुलकर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बार-बार महिला के बेटे को यहां बुलाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.