हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'सीएम जयराम को खुद पर ही नहीं विश्वास, जिन्होंने नहीं दिया रोजगार वो कर रहे युवा संकल्प रैली'

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के माइना में आयोजित महा सम्मेलन में प्रदेश की जयराम सरकार पर खूब हमला बोला. उन्होंने कहा सीएम जयराम ठाकुर को खुद पर ही विश्वास नहीं है और वह प्रधानमंत्री के दम पर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने पीएम मोदी द्वारा मंडी में निकाली जा रही युवा संकल्प रैली पर भी सवाल उठाए.

Congress Maha Sammelan in Shri Renuka Ji
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

By

Published : Sep 23, 2022, 5:52 PM IST

नाहन:हिमाचल प्रदेश में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर हैं. लिहाजा बीजेपी-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग लगातार तेज हो रही है. विभिन्न सम्मेलन आयोजित कर बीजेपी और कांग्रेस सरकार बनाने के दावे कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के माइना में एक महा सम्मेलन का (Congress Maha Sammelan in Shri Renuka Ji) आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने विशेष तौर पर शिरकत की. सम्मेलन में प्रतिभा सिंह व मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और जनता से हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनाने का आह्वान किया.

रिवाज नहीं सरकार बदलेगी:मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि इस बार प्रदेश में रिवाज बदलेगा, उनको आकर श्री रेणुका जी की फिजाएं देखनी चाहिए कि रिवाज बदलेगा या फिर सरकार बदलेगी. यह जयराम सरकार को बदलने की दिशा में एक कदम है. यही नहीं श्री रेणुका जी में कांग्रेस के समर्थन में उमड़ी भीड़ प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक ट्रेलर भी है और यहां की पावन धरती ने भी यह फैसला कर लिया है कि यहां से विनय कुमार के रूप में एक बार फिर कांग्रेस विधायक आगामी चुनाव में विधानसभा की चौखट लांघने जा रहा है.

वीडियो.

'सीएम जयराम के लड़खड़ा रहे पांव':नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मंडी में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पांव लड़खड़ा (Mukesh Agnihotri Target BJP) रहे हैं. यही वजह है कि मुख्यमंत्री सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंडी लेकर जा रहे हैं. हाल ही में इससे पहले भी मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को मंडी लेकर गए थे और एक बार फिर उन्हें मंडी ही (pm modi mandi rally) लेकर जा रहे हैं. इससे पता चलता है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को खुद पर भरोसा नहीं है, क्योंकि पिछले 5 साल में उन्होंने कुछ नहीं किया. मुख्यमंत्री की आंसर सीट खाली है. इसलिए बाहरी ताकतों का सहारा लेकर मुख्यमंत्री आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं. हिमाचल की जनता ने अब मन बना लिया है.

फोटो.

'प्रधानमंत्री ने किया युवाओं के साथ छल': पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए (Mukesh Agnihotri Target PM Modi) मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जो कहते थे 16 करोड़ युवाओं को नौकरी देनी है, वह भी कल हिमाचल की धरती पर आ रहे हैं. रोजगार देने के नाम पर केवल बीजेपी सरकारों ने छलावा ही किया है. इससे पूर्व श्री रेणुका जी पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रतिभा सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का स्थानीय विधायक विनय कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

फोटो.

ये भी पढ़ें:कांग्रेसियों की हिम्मत नहीं कि अपने नाम से वोट मांगे, वीरभद्र सिंह की तस्वीर का है सहारा : जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details