पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वीरवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाजार में रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, इस दौरान अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा गया.
कांग्रेस के पूर्व विधायक किरनेश जंग ने कहा कि नगर परिषद के भ्रष्टाचार का मामला अभी तक उजागर नहीं हो पाया है. इतना समय बीत जाने के बाद भी इसे दबाया जा रहा है. यही नहीं, दिन-प्रतिदिन खनन माफिया सक्रिय हो रहे हैं. उन्होंने भाजपा नेता पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना कागज के क्रेशर चलाए जा रहे हैं. ट्रैक्टर अगर विभाग पकड़ भी लेता है तो भाजपा विधायक फोन करके ने छुड़वा देते हैं. हॉस्पिटल में भी सुविधाएं चरमरा गई है.