हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में सड़कों पर उतरी कांग्रेस, जयराम सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - पांवटा साहिब में कांग्रेस का प्रदर्शन

वीरवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाजार में रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, इस दौरान अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा गया.

congress protest against government
congress protest against government

By

Published : Mar 5, 2020, 7:40 PM IST

पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वीरवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाजार में रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, इस दौरान अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा गया.

कांग्रेस के पूर्व विधायक किरनेश जंग ने कहा कि नगर परिषद के भ्रष्टाचार का मामला अभी तक उजागर नहीं हो पाया है. इतना समय बीत जाने के बाद भी इसे दबाया जा रहा है. यही नहीं, दिन-प्रतिदिन खनन माफिया सक्रिय हो रहे हैं. उन्होंने भाजपा नेता पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना कागज के क्रेशर चलाए जा रहे हैं. ट्रैक्टर अगर विभाग पकड़ भी लेता है तो भाजपा विधायक फोन करके ने छुड़वा देते हैं. हॉस्पिटल में भी सुविधाएं चरमरा गई है.

वीडियो.

किरनेश जंग ने कहा कि अस्पताल में भी लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. पूर्व विधायक ने कहा कि इन्हीं समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज प्रदर्शन किया है. जयराम सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. पूर्व कांग्रेस विधायक ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगाई थी तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी.

ये भी पढ़ें-सीएम ने पेश की आर्थिक सर्वे रिपोर्ट, विकास दर घटी, प्रति व्यक्ति आय बढ़ी...

ABOUT THE AUTHOR

...view details