हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

क्या जेसीबी ने उखाड़े गंगूराम मुसाफिर के पांव? बोले: सरकारी तंत्र का हुआ दुरुपयोग

गंगूराम मुसाफिर ने बीजेपी पर धन-बल का प्रयोग कर जीत हासिल करने के आरोप लगाए हैं. गंगूराम मुसाफिर ने कहा कि बीजेपी ने आचार संहिता के उल्लंघन के साथ सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया है.

Congress leader Ganguram Musafir attacks bjp

By

Published : Oct 25, 2019, 12:23 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 12:35 PM IST

नाहन: कांग्रेस प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर ने अपनी हार के बाद भाजपा पर कई आरोप लगाएं हैं. गंगूराम मुसाफिर ने बीजेपी पर धन-बल का प्रयोग कर जीत हासिल करने के आरोप लगाए हैं.

गंगूराम मुसाफिर ने कहा कि बीजेपी ने आचार संहिता के उल्लंघन के साथ सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि उन्हें हार का कोई दुख नहीं है. प्रचार खत्म होने के बाद भी कैबिनेट मंत्री यहां डटे रहे. उन्होंने कहा कि वह मतदाताओं का समर्थन देने के लिए धन्यवाद करते हैं.

वीडियो.

बता दें कि पच्छाद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की रीना कश्यप के हाथों गंगूराम मुसाफिर को हार झेलनी पड़ी है. वहीं, बीजेपी से बागी होकर मैदान में उतरी दयाल प्यारी ने भी कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर देकर अपना लोहा जरूर मनवाया है. दयाल प्यारी ने भी सरकार पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं.

बता दें कि पच्छाद विधानसभा सीट पर बीजेपी ने लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है. इससे पहले संसद सुरेश कश्यप यहां से दो बार चुनाव जीत चुके हैं.

Last Updated : Oct 25, 2019, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details