हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मुसाफिर ने MLA रीना कश्यप पर साधा निशाना, बोले- अधूरे पड़े हैं कांग्रेस के शासनकाल में शुरू हुए कार्य

प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मुसाफिर ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आई है, तब से पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में विकास को ग्रहण लग गया है.

गंगूराम मुसाफिर
गंगूराम मुसाफिर

By

Published : Mar 31, 2021, 1:31 PM IST

राजगढ़ःबुधवार को प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष जी आर मुसाफिर ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिलाभर में विकास के नाम बीजेपी ने कुछ नहीं किया.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि हल्के में लोग विधायक रीना कश्यप से विकास की उम्मीद लगाए बैठे हैं कि क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क जैसी समस्याओं उन्हें मुक्ति मिलेगी. लेकिन विधायक अपने क्षेत्र की योजनाओं को प्राथमिकता में ही नहीं डाल पाईं.

अपनी मर्जी से प्राथमिकताएं दर्ज करने का आरोप

मुसाफिर ने आरोप लगाए कि बजट बुक में विधायकों के नाम के आगे खाली कॉलम एक अबूझ पहेली बनी हुई है. मुसाफिर ने कहा कि अप्रैल माह से शुरू होने जा रहे, आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 की बजट बुक में विधायक के विधानसभा क्षेत्रों के नाम के सामने कॉलम खाली छोड़ दिया हैं, जिसमें केवल 25-25 हजार रुपये का टोकन बजट अंकित है. अब बजट बुक छपने के बाद विधायक अपनी मर्जी से अपनी प्राथमिकताएं दर्ज कर देंगे.

कांग्रेस के शासनकाल के दौरान शुरू हुए कार्य भी अधूरे

मुसाफिर ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आई है. तब से पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में विकास को ग्रहण लग गया है. यहां सभी प्रकार के विकास कार्य ठप पड़े हैं. सड़कों की हालत किसी से छूपी नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में जो विकास कार्य आरंभ किये गये थे वह भी अभी पूरे नहीं हो पाये हैं.

ये भी पढ़ेंः-हिमाचल में बढ़ती कोरोना की रफ्तार! मंगलवार को 6 मौतों के साथ 339 नए मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details