पांवटा साहिबः रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने प्रदेश ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पर निशाना साधा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ऊर्जा मंत्री पांवटा आते हैं, बैठक करते हैं और कोरोना फैला कर चले जाते हैं. अश्वनी शर्मा ने कहा कि विकास के नाम पर उर्जा मंत्री ने पांवटा में कुछ नहीं किया है. नेशनल हाईवे-707 की हालत दयनीय बनी हुई है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान सुखराम चौधरी खुद सड़कों की दयनीय हालत पर पैदल यात्रा निकालते थे. आज फॉर्च्यूनर गाड़ी में भी चलना उनके लिए मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि सत्ता आते समय सुखराम चौधरी ने जनता से कई वादे किए थे, जोकि सारे खोखले साबित हो रहे हैं.