पांवटा साहिब:सिरमौर जिले का पांवटा साहिब सिविल अस्पताल पिछले लंबे समय (Paonta Civil Hospital Vacant post) से सुर्खियों में हैं. अस्पताल में सुविधाएं कम, मरिज रेफर ज्यादा हो रहे (Radiologist post vacant Paonta hospital) हैं. डॉक्टरों की बात की जाए तो यहां पर महत्वपूर्ण डॉक्टरों के पद भी खाली है. जिसके चलते यहां पर उपचार करवाने पहुंच रहे लोगों को प्राइवेट हॉस्पिटलों में महंगे दामों पर अपना उपचार करवाना पड़ रहा है. कांग्रेस व सामाजिक संस्थाओं द्वारा कई बार इस मामले को सरकार के समक्ष उठाया गया है और प्रदेश सरकार को ज्ञापन भी दिए गए हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.
रविवार को इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस कार्यकताओं ने पांवटा साहिब सिविल अस्पताल (civil hospital paonta sahib) के बाहर धरना प्रदर्शन किया और रैली भी निकाली. इस दौरान कांग्रेस कार्यकताओं ने प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व विधायक किरनेश जंग कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे.