नाहन:एक ओर जहां प्रदेश की जयराम सरकार अपने 4 साल (4 years of Jairam government) के कार्यकाल का जश्न मना रही है, तो वहीं प्रदेश कांग्रेस इस दिन को काले दिवस के रूप में मना रही (PM Modi in Himachal) है. इसी के तहत सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय नाहन में सरकार के 4 साल के कार्यकाल को काले दिवस के रूप में मनाते हुए शहर में रोष रैली (nahan congress celebrate black day) निकाली.
यह रोष रैली कांग्रेस भवन से लेकर एडीसी कार्यालय तक निकाली गई. जिलेभर के कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रोष रैली के माध्यम से सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. साथ ही, एडीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा. इस दौरान कांग्रेस ने प्रदेश की जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा.
मीडिया से बात करते हुए हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर (congress attack jairam government) ने प्रदेश की जयराम सरकार को आजादी के बाद की सबसे विफल सरकार करार दिया है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार अपने 4 साल के कार्यकाल का जश्न मना रही है, लेकिन इस समय अवधि में प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल रही है.
मुसाफिर ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा कर रह गई है. युवाओं को रोजगार देने में भी सरकार नाकाम रही है. महंगाई से आज जनता त्रस्त है. भ्रष्टाचार का बोलबाला है. पर्यटन की दृष्टि से भी विकास करवाने में यह सरकार असफल रही है. डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद प्रदेश को एक फूटी कौड़ी नहीं (Congress rally against modi) मिली.
उन्होंने (ganguram musafir on cm jairam) ने कहा कि 4 सालों में सरकार विकास को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रही है, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ और भाजपा के नेता केवल बयानबाजी करने में ही हीरो है. लिहाजा इस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्यपाल से मांग करती है कि राज्यपाल इस मामले में हस्तक्षेप कर जनता को राहत दें.
इस दौरान कांग्रेस ने जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ganguram musafir on pm modi) के हिमाचल आगमन का स्वागत किया, तो वहीं मोदी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. साथ ही, कहा कि प्रदेश की तर्ज पर केंद्र सरकार भी पूरी तरह से विफल रही है और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए वादे केवल वादे ही बनकर रह गए हैं.
ये भी पढ़ें:PM Modi in Himachal: छोटी काशी में अपने पंसदीदा व्यंजन सेपू बड़ी का स्वाद चखेंगे पीएम मोदी