हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पच्छाद उपचुनाव: गंगूराम मुसाफिर को नहीं किसी भी प्रत्याशी से हार का 'डर'! किया जीत का दावा - Gangu Ram Musafir claims to win Pachhad bypolls

दयाल प्यारी के निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरने के बाद मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर इस चुनाव को त्रिकोणीय नहीं मानते. गंगूराम मुसाफिर ने कहा कि बीजेपी धन-बल का इस्तेमाल करने के बावजूद भी मुकाबले में नहीं है.

Gangu Ram Musafir claims to win Pachhad bypolls

By

Published : Oct 18, 2019, 11:22 AM IST

नाहन: पच्छाद उपचुनाव में मतदान का समय नजदीक आते ही बीजेपी-कांग्रेस ने एक-दूसरे पर जुबानी जंग तेज हो गई है. कांग्रेस जहां बीजेपी पर सत्ता का दुरुपयोग का आरोप लगा रही है, वहीं सात बार के विधायक रह चुके और उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार गंगूराम मुसाफिर पर बीजेपी आरोप लगा रही है कि सात बार विधायक रहने के बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी पच्छाद का विकास नहीं करवा पाए.

दयाल प्यारी के निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरने के बाद मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर इस चुनाव को त्रिकोणीय नहीं मानते. गंगूराम मुसाफिर ने कहा कि बीजेपी धन-बल का इस्तेमाल करने के बावजूद भी मुकाबले में नहीं है. मुसाफिर ने दावा किया कि कांग्रेस इस बार पच्छाद विधानसभा सीट जरूर जीतेगी.

वीडियो.

मुसाफिर ने कहा कि वह पच्छाद में 60 पंचायतों का दौरा कर चुके हैं. लोगों में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ भारी रोष है. कांग्रेस पत्याशी ने ये भी आरोप लगाया कि भाजपा इस चुनाव में धड़ल्ले से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है.भाजपा के धन-बल का खूब इस्तेमाल करने के बावजूद लोग भाजपा से खफा है.

मुसाफिर ने कहा कि मुझे लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है और वह यह बात दावे से कह सकते हैं कि कांग्रेस पच्छाद विधानसभा के उपचुनाव को जीत लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details