नाहन: पच्छाद उपचुनाव में मतदान का समय नजदीक आते ही बीजेपी-कांग्रेस ने एक-दूसरे पर जुबानी जंग तेज हो गई है. कांग्रेस जहां बीजेपी पर सत्ता का दुरुपयोग का आरोप लगा रही है, वहीं सात बार के विधायक रह चुके और उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार गंगूराम मुसाफिर पर बीजेपी आरोप लगा रही है कि सात बार विधायक रहने के बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी पच्छाद का विकास नहीं करवा पाए.
दयाल प्यारी के निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरने के बाद मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर इस चुनाव को त्रिकोणीय नहीं मानते. गंगूराम मुसाफिर ने कहा कि बीजेपी धन-बल का इस्तेमाल करने के बावजूद भी मुकाबले में नहीं है. मुसाफिर ने दावा किया कि कांग्रेस इस बार पच्छाद विधानसभा सीट जरूर जीतेगी.