पांवटा साहिब: सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इसी बीच उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक सुखराम चौधरी विकास करने में विफल हो रहे हैं, जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है.
कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि ट्रैक्टरों में दी जाने वाली सब्सिडी में स्थानीय भाजपा नेता द्वारा गोलमाल किया जा रहा है. साथ ही सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशा माफियाओं का कारोबार खूब फल-फूल रहा है, जिससे युवा पीढ़ी इसकी जद्द में आ रही है.