नाहन: हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन डिपो के एक कंडक्टर को क्षेत्रीय प्रबंधक ने सस्पेंड कर दिया (Conductor of HRTC Nahan depot suspended) है. कंडक्टर पर प्रतिदिन जमा होने वाले कैश को बस स्टैंड प्रभारी के पास जमा न करवाने का आरोप है. लिहाजा आरएम ने इस पर एक्शन लेते हुए संबंधित कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया है. यही नहीं पुलिस थाना में भी इसकी शिकायत दर्ज करवाने के लिए बस स्टैंड प्रभारी को निर्देश दिए हैं.
एचआरटीसी नाहन डिपो का कंडक्टर सस्पेंड, कैश जमा न करने पर हुई कार्रवाई - Conductor of HRTC Nahan depot suspended
हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन डिपो के एक कंडक्टर को बस का कैश जम न करवाने पर सस्पेंड कर (Conductor of HRTC Nahan depot suspended) दिया गया है. वहीं बस स्टैंड प्रभारी ने इस संबंध में पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाने के लिए निर्देश भी दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर....
![एचआरटीसी नाहन डिपो का कंडक्टर सस्पेंड, कैश जमा न करने पर हुई कार्रवाई एचआरटीसी नाहन डिपो का कंडक्टर सस्पेंड](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15718248-302-15718248-1656759975108.jpg)
जानकारी के अनुसार नाहन-श्री रेणुका जी-अरलू बस रूट का कंडक्टर दोपहर 2 बजे बस के निर्धारित समय पर बस रूट के लिए नहीं पहुंचा. जब इसकी जांच की गई तो यह बात सामने आई कि कंडक्टर रमेश कुमार ने रूट का प्रतिदिन जमा होने वाला कैश बस स्टैंड प्रभारी के पास जमा नहीं करवाया है. मामले की जांच होता देख कंडक्टर मौके से फरार हो गया. कंडक्टर के पास रूट का 8,600 रुपए कैश व टिकट मशीन भी है, जोकि उसने जमा नहीं करवाई है. ऐसे में कंडक्टर को ड्यूटी में कोताही बतरने व रूट का कैश जमा न करने के आरोप में हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने सस्पेंड कर दिया है.
पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के निर्देश भी क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा दिए गए हैं. उधर पूछे जान पर नाहन डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव बिष्ट ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कंडक्टर रमेश कुमार को ड्यूटी में कोताही बरतने व प्रतिदिन रूट का कैश व टिकट मशीन जमा न करवाने की जानकारी मिली थी. इस पर संबंधित कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि नाहन बस स्टैंड के प्रभारी को इस संदर्भ में कंडक्टर के खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
TAGGED:
Himachal hindi news