हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब गुरुद्वारा को जाने वाली सड़क की हालत खस्ता, लोगों को हो रही परेशानी - पांवटा साहिब गुरुद्वारा न्यूज

पांवटा साहिब गुरुद्वारा से पुलिस थाना तहसील और खंड विकास कार्यालय की सड़क की हालत जर्जर बनी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क से हर कई लोग अपने गंतव्य की ओर से जाते हैं. ऐतिहासिक गुरुद्वारा सहित, पुलिस थाना और खंड विकास कार्यालय भी इसी सड़क से होकर पहुंचते हैं, लेकिन सड़क की हालत जर्जर होने से लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं.

Paonta Sahib Gurudwara road
Paonta Sahib Gurudwara road

By

Published : Jan 5, 2021, 7:46 PM IST

पांवटा साहिबःउपमंडल केपांवटा साहिब गुरुद्वारा से पुलिस थाना तहसील और खंड विकास कार्यालय की सड़क की हालत खस्ता है. सड़क खराब होने से लोगों को आवाजाही के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बीती रात से हुई बारिश से सड़क से गुजरना और भी मुश्किल हो गया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क से हर कई लोग अपने गंतव्य की ओर से जाते हैं. ऐतिहासिक गुरुद्वारा सहित, पुलिस थाना और खंड विकास कार्यालय भी इसी सड़क से होकर पहुंचते हैं, लेकिन सड़क की हालत जर्जर होने से लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन अपने कार्यालय की ओर आने वाली सड़क की हालत ही दुरस्त नहीं कर पा रहा है तो अन्य क्षेत्र में विकास कैसे सुनिश्चित करेगा.

वीडियो.

'जल्द दुरस्त होगी सड़क'

उधर, पांवटा साहिब नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी से जब इस सड़क के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस सड़क का टेंडर हो गया है और जल्द सड़क पर टाइल बिछाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सड़क पर रोजाना श्रद्धालुओं और पर्यटकों की आवाजाही होती है. ऐसे में इस सड़क को टाइलों से पक्का किया जाना है, ये काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-ब्रिटिशकाल में बनी स्टेट लाइब्रेरी का होगा कायाकल्प, MC ने तैयार किया 24 लाख का बजट

ABOUT THE AUTHOR

...view details