नाहन:जिला मुख्यालय नाहन में पिछले एक सप्ताह से लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के मद्देनजर सिरमौर प्रशासन ने एक बार फिर अगले दो दिनों के लिए शहर को पूरी तरीके से सील रखने का फैसला लिया है. 24 जुलाई यानी शुक्रवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक शहर में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा.
इसको लेकर डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने आदेश जारी कर दिए है. आदेशों के अनुसार संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह की मूवमेंट नहीं होगी. वहीं, दवाओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेगी. दूध की आपूर्ति का समय 2 घंटे सुबह 7 से 9 बजे तक होगा. बता दें कि सोमवार को वैसे ही शहर का नियमित तौर पर बाजार बंद रखा जा रहा है जिसके तहत तीन दिनों तक दुकानें बंद रहेंगी.
इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद ददाहू कस्बे में भी यह आदेश लागू किए गए है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि गोबिंदगढ़ मोहल्ला में फैला संक्रमण शहर के अन्य निवासियों को न हो, इसके लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है. इसी के तहत प्रशासन ने विभिन्न विभागों से बातचीत व लोगों से फिडबेक लेकर कंप्लीट लॉकडाउन का फैसला लिया है. इसके तहत 24 जुलाई 2020 आज रात से 27 जुलाई 2020 सुबह 9 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है.