हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

संगड़ाह अस्पताल के बाहर डिलीवरी मामला: जांच करने पहुंचे CMO केके पराशर - CMO sirmaur investigate outside delivery case

संगड़ाह अस्पताल के बाहर हुए महिला की डिलीवरी के मामले में मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ. केके पराशर ने अस्पताल का दौरा कर मामले की जांच की है. इस दौरान अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से भी पड़ताल की जा रही है.

CMO sirmaur investigate outside delivery case
CMO sirmaur investigate outside delivery case

By

Published : Jan 14, 2020, 2:26 PM IST

नाहनः जिला सिरमौर के संगड़ाह अस्पताल के बाहर हुए महिला की डिलीवरी के मामले में जांच के लिए मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ. केके पराशर संगड़ाह पंहुचे. इस दौरान सीएमओ सिरमौर ने स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों के बयान लिए. अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से भी मामले की जांच की जा रही है.

वहीं, संगड़ाह अस्पताल के स्टाफ ने लापरवाही की बात से इनकार किया है. स्टाफ का कहना है कि बाहर प्रसव होने के बाद महिला को स्ट्रेचर से वार्ड में लाया गया और दो दिन जच्चा-बच्चा को यहां दाखिल रखा गया. इस दौरान स्थानीय चिकित्सकों द्वारा बिना छुट्टी मंजूर करवाए कईं दिनों ड्यूटी की ऑफ द रिकार्ड एडजस्टमेंट के मामले पर भी चर्चा हुई. सीएमओ सिरमौर ने स्थानीय डॉक्टरों को भविष्य में छुट्टी की मंजूरी के बिना ड्यूटी से ऑफ न रहने और सीएचसी परिसर में साफ-सफाई रखने को भी कहा.

वीडियो.

गौरतलब है कि शनिवार को संगड़ाह अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई महिला को डॉक्टर द्वारा प्रसव से ठीक पहले नाहन मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था. जिसके बाद महिला ने रेफर के समय अस्पताल के बाहर ही नवजात शिशु को जन्म दे दिया था.

मीडिया द्वारा मामला उठाए जाने के बाद सीएमओ सिरमौर इस मामले की जांच कर रहे हैं. जांच के दौरान बीएमओ सहित कुछ स्वास्थ्य कर्मी भी छुट्टी पर बताए गए हैं और मौजूदा कर्मियों ने स्टाफ की भारी कमी की बात भी सीएमओ सिरमौर से कही है. वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ. केके पराशर ने कहा कि मामले में निष्पक्ष जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, महिला ने अस्पताल की सीढ़ियों पर दिया बच्चे को जन्म

ये भी पढ़ें-डिजिटल इंडिया में बिना बिजली पानी कनेक्शन के रह रहा परिवार... आवास योजना का भी नहीं मिला लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details