नाहनः जिला सिरमौर के संगड़ाह अस्पताल के बाहर हुए महिला की डिलीवरी के मामले में जांच के लिए मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ. केके पराशर संगड़ाह पंहुचे. इस दौरान सीएमओ सिरमौर ने स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों के बयान लिए. अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से भी मामले की जांच की जा रही है.
वहीं, संगड़ाह अस्पताल के स्टाफ ने लापरवाही की बात से इनकार किया है. स्टाफ का कहना है कि बाहर प्रसव होने के बाद महिला को स्ट्रेचर से वार्ड में लाया गया और दो दिन जच्चा-बच्चा को यहां दाखिल रखा गया. इस दौरान स्थानीय चिकित्सकों द्वारा बिना छुट्टी मंजूर करवाए कईं दिनों ड्यूटी की ऑफ द रिकार्ड एडजस्टमेंट के मामले पर भी चर्चा हुई. सीएमओ सिरमौर ने स्थानीय डॉक्टरों को भविष्य में छुट्टी की मंजूरी के बिना ड्यूटी से ऑफ न रहने और सीएचसी परिसर में साफ-सफाई रखने को भी कहा.
गौरतलब है कि शनिवार को संगड़ाह अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई महिला को डॉक्टर द्वारा प्रसव से ठीक पहले नाहन मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था. जिसके बाद महिला ने रेफर के समय अस्पताल के बाहर ही नवजात शिशु को जन्म दे दिया था.