हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मानसिक स्वास्थ्य को लेकर नाहन में बैठक, डिप्रेशन में गए व्यक्तियों का जल्द पता लगाने के निर्देश - मानसिक स्वास्थ्य न्यूज

बुधवार को मानसिक स्वास्थ्य को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता सीएमओ सिरमौर डॉ. केके पराशर ने की. जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. केके पराशर ने कहा कि जिस तरह से शारीरिक स्वास्थ्य जरूरी है, उसी तर्ज पर मानसिक स्वास्थ्य भी आवश्यक होना बहुत जरूरी होता है.

CMO KK Parashar held meeting with doctors regarding mental health treatment
फोटो.

By

Published : Mar 10, 2021, 6:59 PM IST

नाहनःजिला मुख्यालय नाहन स्थित सीएमओ कार्यालय में बुधवार को मानसिक स्वास्थ्य को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता सीएमओ सिरमौर डॉ. केके पराशर ने की.

दरअसल इस बैठक में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही डॉक्टरों को इस संबंध में उचित दिशा निर्देश भी दिए गए. सीएमओ ने बैठक में मौजूद डॉक्टरों को जिला में डिप्रेशन में गए व्यक्तियों का जल्द पता लगाकर काउंसलिंग कर इलाज शुरू करने के निर्देश जारी किए.

वीडियो रिपोर्ट.

मानसिक स्वास्थ्य जरूरी

जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. केके पराशर ने कहा कि जिस तरह से शारीरिक स्वास्थ्य जरूरी है, उसी तर्ज पर मानसिक स्वास्थ्य भी आवश्यक होना बहुत जरूरी होता है.

मानसिक स्वास्थ्य ठीक न होने से होता है डिप्रेशन

उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा, तो व्यक्ति डिप्रेशन में चला जाता है, जिसके चलते कई लक्षण पैदा हो जाते हैं. व्यक्ति को भूख नहीं लगती. नींद कम या ज्यादा आती है. उन्होंने कहा कि डिप्रेशन में जाने के बाद व्यक्ति एक ऐसी स्थिति में आ जाता है कि आत्महत्या जैसी स्थिति भी पैदा हो जाती है.

20 डॉक्टरों ने लिया बैठक में हिस्सा

उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को भी निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द डिप्रेशन में आए मामलों का पता लगाएं और उनकी समय रहते काउंसलिंग करके इलाज शुरू करें, ताकि व्यक्ति ऐसी स्थिति में न पहुंच पाएं, जिससे मानसिक रूप से ज्यादा खतरा पैदा न हो जाए. इसी को लेकर यह बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में जिला के विभिन्न ब्लॉकों से आए 20 महिला व पुरुष डॉक्टरों ने हिस्सा लिया.

पढ़ें:हिमाचल की सेहत का हाल: सीटी स्कैन मशीन की कीमत 55 लाख, मरम्मत पर खर्च कर दिए 2.77 करोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details