हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर जिले के दौरे पर सीएम जयराम, मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस पार्टी डूबता हुआ जहाज

CM visit Sirmaur District, हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भाजपा पूरी तरह से एक्टिव मोड में है. सीएम जयराम समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री आए दिन प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जनसभा कर सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को सिरमौर जिले के दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल की 75 वर्षगांठ पर आयोजित विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन किया. इसके साथ ही सीएम जयराम ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा देने पर भी कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा.

CM jairam visit Sirmaur District
सिरमौर दौरे पर सीएम जयराम.

By

Published : Aug 26, 2022, 6:15 PM IST

Updated : Aug 27, 2022, 11:18 AM IST

नाहन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज सिरमौर जिले के दौरे पर (CM visit Sirmaur District) हैं. दरअसल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रेणुका जी में प्रदेश की 75 वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने यहां विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. रेणुका जी पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत (CM jairam Sirmaur District Tour) किया. वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी डूबता हुआ जहाज है और पार्टी के कई बड़े नेता कांग्रेस का साथ छोड़ रहे हैं.

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश में कांग्रेस पार्टी लगातार कमजोर (jairam thakur attacks on congress) पड़ती जा रही है और पार्टी के बड़े नेता कांग्रेस से तंग आकर पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई दशकों से पार्टी से जुड़े कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने भी आज कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ कर अपने सभी पदों से इस्तीफा (ghulam nabi azad resigns from congres) दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के भीतर आज सभी वरिष्ठतम नेता हताश और निराश है.

सिरमौर दौरे पर सीएम जयराम.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में अस्तित्व में आने के बाद सभी सरकारों ने प्रदेश की मजबूती के लिए कार्य किए. मगर इन कार्यों में भाजपा सरकारों का अहम योगदान रहा है. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र (Renuka Ji Assembly Constituency) में भले ही कांग्रेस का विधायक न हो, उसके बावजूद यहां पिछले कई सालों के मुकाबले इस कार्यकाल में सबसे ज्यादा विकास कार्य हुए. उन्होंने कहा कि यह बेहद खुशी का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश जहां अमृत महोत्सव मना रहा है, तो वहीं हिमाचल प्रदेश अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, सांसद सुरेश कश्यप, विधायक राजीव बिंदल समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.

सिरमौर दौरे पर सीएम जयराम.

ये भी पढ़ें:अनिल शर्मा ने कांग्रेस ज्वाइन करने की अटकलों पर लगाया विराम, कहा जो जनता चाहेगी वही करूंगा

Last Updated : Aug 27, 2022, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details