नाहन: पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. एक ओर जहां विधानसभा क्षेत्र में करीब आधा दर्जन मंत्री पिछले कई दिनों से चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाले हुए हैं. वहीं, अब इसी कड़ी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी चुनाव प्रचार के लिए मंगलवार को पच्छाद में पहुंच रहे हैं.
आज पच्छाद दौरे पर होंगे CM जयराम ठाकुर, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे 2 चुनावी जनसभाएं - मुख्यमंत्री पच्छाद
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चुनाव प्रचार के लिए मंगलवार को पच्छाद में पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुबह दस बजे राजगढ़ में भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
CM Jairam to campaign in Pachhad
बता दें कि मुख्यमंत्री पच्छाद में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुबह दस बजे राजगढ़ में भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे शाया सुनोरा पंचायत के रोहड़ी क्षेत्र में भी चुनावी जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के लिए भी राजगढ़ पहुंचे थे और एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया था.