पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में 15 और 16 मार्च को होने जा रही भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. पांवटा साहिब के अंतर्गत बाता मंडी स्थित एवियन रिजॉर्ट में इस महाबैठक का आयोजन किया जा रहा है.
इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित सभी कैबिनेट मंत्री और प्रदेशभर के सारे भाजपा विधायक और पार्टी पदाधिकारी पहुंचेंगे. गौरतलब है कि जिला सिरमौर में पहली बार इस तरह की महाबैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह या भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी शिरकत कर सकते हैं.