पांवटा साहिब:प्रदेश के मुखिया सीएम जयराम ठाकुर पांवटा साहिब पहुंचे और लोक निर्माण विश्राम गृह में धन्यवाद आयोजन को संबोधित करते हुए बोले कि अगर धन्यवाद कार्यक्रम करना ही है तो हम शिलाई में ही आ जाएंगे. सिरमौर शिलाई को विकास दृष्टि से आगे ले जाना बहुत जरूरी है, लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने मात्र शिलाई की जनता को वोटबैंक के लिए ही इस्तेमाल किया. जो काम आज से पहले होने चाहिए थे वो अब हो रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि चार साल के कार्यकाल (Jairam Thakur in Paonta Sahib) में हमने 10 एसडीएम ऑफिस खोले हैं. उन्होंने कहा कि जिन्होंने आज तक लोगों को पिछड़ा रखा है उन्हें अब घर में बिठाने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो शिलाई की जनता ने हमसे मांगा वो हमने दिया. इस लिए अब शिलाई से भाजपा का विधायक लाना है. ऐसा कोरोना का दौर किसी मुख्यमंत्री ने नहीं देखा. हिमाचल में कोविड के वैक्सीन लगाने में देश में प्रथम रहा है. कोविड के दौर में भी बहुत काम किए हैं.
हिमाचल पूरे देश में बिजली उत्पादन में पहले (CM Jairam Thakur Paonta Sahib visit) नंबर पर है. हिमाचल की जनता को बिजली बिल में 60 यूनिट बिजली फ्री देगें. हिमाचल में 90 प्रतिशत किसान है. इसलिए किसानों के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं. कर्मचारियों के लिए भी काम किया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जिसने काम किया है इसलिए कुर्सी पर बैठने का अधिकार भी उन्हीं का है.