हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BJP महिला नेत्री से बदसलूकी पर बोले सीएम जयराम, कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई

बीजेपी महिला नेत्री से बदसलूकी मामले पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि दुर्व्यवहार की शिकायत मिली है. जिसकी जांच करवाई जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

By

Published : May 9, 2019, 9:08 PM IST

जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश

नाहन: सिरमौर के सराहां में सीएम जयराम ठाकुर की जनसभा के दौरान बीजेपी महिला नेत्री के साथ हुई बदसलूकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार जयराम सरकार पर हमलावर हैं. अब इस मामले पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है.

जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश

पांवटा साहिब में आयोजित जनसभा के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जिला परिषद सदस्य दयाल प्यारी के साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत मिली है. जिसकी जांच करवाई जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश

बेशक सीएम जयराम ठाकुर मामले की जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कर रहे हैं, लेकिन हिमाचल में वोटिंग से पहले हुई इस तरह की घटना राजनीतिक गलियारों और आम लोगों के बीच बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है. गौरतलब है कि ईटीवी भारत ने ही सबसे पहले इस मामले का खुलासा किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details