नाहन:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार को हरिपुरधार क्षेत्र के दौरे पर रहे. यहां हरिपुरधार में चल रहे तीन दिवसीय मां भंगायनी मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जयराम ठाकुर ने शिरकत (Jairam Thakur visit to Sirmour)की. इस दौरान जयराम ने श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में करीब 80 करोड़ रुपए की लागत से 22 विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए. जिसमें 12 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व 10 शिलान्यास शामिल रहे. उसके बाद सीएम ने जनसभा को संबोधित किया.
पहाड़ चढ़ना आम आदमी पार्टी के बस में नहीं: इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी व कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने इस दौरान आम आदमी पार्टी पर भी तंज कसा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश मैदानी इलाका नहीं. यहां पहाड़ की चढ़ाई चढ़ते-चढ़ते सांसे फूल जाती है. लिहाजा पहाड़ चढ़ना आम आदमी पार्टी के बस की बात नहीं है. यहां तो केवल और केवल मामा-भांजे ही इस चढ़ाई को चढ़ सकते, यानी प्रदेश के इतिहास में यहां केवल दो ही पार्टियों का वजूद रहा है.
सिरमौर की हर मांग मानी,अब जनता की बारी:जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल को दिल खोलकर मदद दी है. 800 करोड़ रुपए की सहायता केंद्र सरकार से मिली. डबल ईंजन की सरकार होने की वजह से ही प्रदेश में करोड़ों की लागत के उद्घाटन व शिलान्यास हो रहे हैं. उन्होंने जिले के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि इस साल नवंबर माह में चुनाव होने है. ऐसे में उन्होंने सहयोग की अपील करते हुए सिरमौर से 5 सीटों को भाजपा की झोली में डालने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में सरकार ने जिला सिरमौर की हर मांग को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अब देने की बारी जनता की रहेगी.
गिरीपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा जल्द मिलने की संभावना:मुख्यमंत्री ने कहा कि गिरीपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा मिले, इसके लिए भाजपा सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है. लंबे अरसे से चली आ रही इस मांग को मुकाम तक पहुंचाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही क्षेत्र की यह मांग भी पूरी होगी. इससे पूर्व हरिपुरधार पहुंचने पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. जनसभा से पहले मुख्यमंत्री ने मां भंगायनी मंदिर में शीश नवाया. इस मौके पर उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, विधायक डॉ. राजीव बिंदल, पूर्व विधायक बलदेव तोमर सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे.