हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाम मेडिकल काॅलेज नाहन और सुविधाएं जोनल अस्पताल की, CM जयराम ने खुद किया स्वीकार - सिरमौर में कोरोना के मामले

कोरोना महामारी से बिगड़ रहे हालात के बीच सीएम जयराम ठाकुर प्रदेश के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं. शुक्रवार को मुख्यमंत्री सिमरौर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने नाहन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही, कोरोना की स्थिति को लेकर जिला प्रशासन के साथ बैठक भी की.

फोटो.
फोटो.

By

Published : Apr 30, 2021, 9:01 PM IST

नाहन: नाम बड़े और दर्शन छोटे वाली कहावत आज उस वक्त चरितार्थ होती नजर आई, जब प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस बात को स्वीकारा कि नाहन मेडिकल काॅलेज में फिलहाल जोनल अस्पताल वाली सुविधाएं मौजूद हैं. मेडिकल काॅलेज के लिए बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाई जा रही है, ताकि यहां आने वाले मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी न हो.

दरअसल, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को नाहन मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. वहीं, कोविड-19 की स्थिति को लेकर जिला प्रशासन के साथ बैठक भी की.

वीडियो रिपोर्ट.

मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं की कमी

कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर के निरीक्षण के दौरान कोरोना संक्रमितों के परिजनों ने भी स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल उठाए. इसके बाद मुख्यमंत्री ने स्वयं पत्रकारवार्ता में इस बात को स्वीकारा कि यहां की स्वास्थ्य सुविधाएं जोनल अस्पताल के बराबर है, जिसे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ करेंगे चर्चा

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नाहन मेडिकल काॅलेज का भवन अभी बन रहा है, जिसका काम चल रहा है. इसलिए अभी तक यहां जो व्यवस्थाएं मौजूद हैं, वो जिला स्तर के सिविल अस्पताल स्तर की है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी सीनियर डाक्टर्स, मेडिकल काॅलेज के प्रिंसिपल के साथ विशेष तौर पर चर्चा की गई है कि कोविड-19 के इस मुश्किल के दौर को कैसे हेंडल किया जा सके.

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रयासरत

बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जो मुद्दे उठाए गए है, उन सभी को रिकार्ड किया गया है. लिहाजा नाहन मेडिकल काॅलेज में बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इसके लिए सरकार प्रयासरत है. मुख्यमंत्री द्वारा इस बात को स्वीकार किया जाना कि नाहन मेडिकल काॅलेज में जोनल अस्पताल की सुविधाएं होना उन दावों की पोल खोल रहा है, जिसमें मेडिकल काॅलेज को लेकर बड़ी-बड़ी सुविधाएं उपलब्ध होने की बात कही जा रही थी. अब देखना होगा कि सरकार कब तक जोनल अस्पताल वाली सुविधाओं से चल रहे मेडिकल काॅलेज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाती है.

ये भी पढ़ें: नाहन में व्यवस्था का क्रूर चेहरा! कोरोना से पति की मौत, सड़क पर तड़पती रही संक्रमित पत्नी

ABOUT THE AUTHOR

...view details