हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM जयराम ने सिरमौर में किए उद्घाटन व शिलान्यास, पानी बरसता रहा और कार्यकर्ता बैठे रहे - many development works in sirmaur district

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को सिरमौर जिले के दौरे के दौरान 55 विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए. इस मौके पर पच्छाद विधानसभा इलाके में विकास नहीं होने को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. वहीं, कार्यक्रम के दौरान बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहा और कार्यकर्ता कुर्सियों पर पानी में पैर रखकर बैठे रहे.

CM जयराम
CM जयराम

By

Published : Sep 3, 2021, 4:13 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 6:23 PM IST

नाहन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को सिरमौर जिले के दौरे पर रहे. मुख्यमंत्री ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां क्षेत्र में करीब 315 करोड़ रुपए की विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किया. दरअसल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने क्षेत्र में इस दौरे के दौरान 55 विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए, जिनमें 29 उद्घाटन 26 शिलान्यास शामिल है. मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने क्षेत्र के विकास की अनदेखी के लिए पूर्व की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

साथ ही कहा कि पूर्व की सरकार ने यहां पर कोई कार्य नहीं किया. इस क्षेत्र को पिछड़ा हुआ रखा. उन्होंने कहा कि एक साथ क्षेत्र में 55 योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए हैं, तो निश्चित तौर पर यह क्षेत्र विकास की राह पर आगे बढ़ेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की मांग पर कई नई घोषणाएं की गई.

वीडियो

वहीं, इसमें आईपीएच व बिजली बोर्ड के डिवीजन खोलना भी शामिल है. मुख्यमंत्री के समारोह स्थल पर पहुंचते ही जोरदार बारिश भी शुरू हुई और पूरे कार्यक्रम के दौरान बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहा. हालांकि, समारोह स्थल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे, जो कार्यक्रम के अंत तक डटे रहे.

ये भी पढ़ें :हिमाचल के 7 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

Last Updated : Sep 3, 2021, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details