नाहन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को सिरमौर जिले के दौरे पर रहे. मुख्यमंत्री ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां क्षेत्र में करीब 315 करोड़ रुपए की विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किया. दरअसल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने क्षेत्र में इस दौरे के दौरान 55 विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए, जिनमें 29 उद्घाटन 26 शिलान्यास शामिल है. मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने क्षेत्र के विकास की अनदेखी के लिए पूर्व की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
साथ ही कहा कि पूर्व की सरकार ने यहां पर कोई कार्य नहीं किया. इस क्षेत्र को पिछड़ा हुआ रखा. उन्होंने कहा कि एक साथ क्षेत्र में 55 योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए हैं, तो निश्चित तौर पर यह क्षेत्र विकास की राह पर आगे बढ़ेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की मांग पर कई नई घोषणाएं की गई.