पांवटा साहिब: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र को लगभग 94 करोड़ की सौगात दी. कोरोना महामारी के कारण हालांकि कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हो पाया लेकिन मुख्यमंत्री ने जलशक्ति मंत्री महिंदर ठाकुर, उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर और पांवटा विधायक व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के साथ ऑनलाइन उदघाटन और शिलान्यास किए.
सीएम ने 23 उद्घाटन और शिलान्यास किए
मुख्यमंत्री ने पांवटा साहिब में 23 उद्घाटन और शिलान्यास किए. पांवटा साहिब में रामलीला मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित किया गया. वर्चुअल रैली को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने भी संबोधित किया.
सीएम ने कार्य एक साल में पूरा होने का दिया आश्वासन
रैली के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों को आश्वासन दिया कि आज जिन विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है, उन सभी कार्यों का एक साल के भीतर पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन कार्यों के जल्द लोकार्पण किए जाएंगे.
यमुना चेनेलाइजेशन के लिए 251 करोड़ की मिली स्वीकृति
मुख्यमंत्री ने कहा कि पांवटा की हर प्राथमिकता को ध्यान में रख कर पूरा किया गया है. उन्होंने कहा कि 251 करोड़ यमुना चेनेलाइजेशन के लिए स्वीकृत करवाए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कोरोना के चलते जारी की गई एसओपी का पालन करने का आह्वान किया.
मिशन 2022 की तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ता
रैली के दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट काल को भी विकास के आड़े नहीं आने दिया. उन्होंने पांवटा विधानसभा क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस लें और आने वाले स्थानीय निकाय व पंचायत चुनाव में बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए जुट जाएं.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जल्द कार्य पूरे होने की लगाई उम्मीद
बीजेपी पदाधिकारियों ने नेकहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और विधायक सुखराम चौधरी ने पांवटा साहिब क्षेत्र के विकास के अपने वादे को पूरा किया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में भी प्रदेश सरकार पांवटा साहिब क्षेत्र के सभी कार्यों को पूरा करवाएगी.
पढ़ें:सिरमौर में हिम सुरक्षा अभियान में जारी, सिरमौर में 40 हजार लोगों की स्क्रीनिंग