हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भांजों-भांजियों का ख्याल रखना मामा का फर्ज, जो मांगा वो दिया, अब चाहिए सारा सिरमौर: CM जयराम ठाकुर - amit shah in sirmaur

सतौन में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि (cm jairam thakur on himachal election) भाजपा सरकार ने सिरमौर की जनता की हर मांग को पूरा किया है और अब बारी जनता की है कि वो भाजपा की सरकार को रिपीट करने में अपना समर्थन दें.

cm jairam thakur at sirmaur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Oct 15, 2022, 6:25 PM IST

पांवटा साहिब:सतौन में आयोजित हाटी धन्यवाद रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश में मोदी-शाह की जोड़ी के कारण हाटी समुदाय को न्याय मिला है. 55 वर्षों की लड़ाई और इस समाज क्षेत्र का दर्द केवल पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने समझा है. यह मुद्दा डबल इंजन की सरकार के कारण ही सफल हो पाया है. उन्होंने कहा कि सिरमौर से हमारा अलग नाता है उस नाते को पूर्ण करने की जिम्मेवारी इसको आगे बढ़ाने का जिम्मा सिरमौर के हाथों में है. इस बार सिरमौर सारा का सारा चाहिए आधा अधूरा नहीं.

उन्होंने कहा की सिरमौर ने जो मांगा वो हमने दिया. जितना विकास हमारी सरकार ने सिरमौर में किया है, किसी भी शासन काल और किसी भी सरकार ने नहीं किया है. सिरमौर का हमारी दृष्टी में विशेष स्थान है. सिरमौर के हर क्षेत्र का (cm jairam thakur on himachal election) समान विकास और कार्य डबल इंजन की सरकार ने किए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा की हाटी आंदोलन से अब सिरमौर वालों से मेरा रिश्ता मामा-भांजे का बन चुका है. यह रिश्ता सच में मेरे लिए भावनात्मक है. मैंने हर स्तर पर हाटी समुदाय के के अधिकार पूर्ण करने की लड़ाई लड़ी है. अब समय हाटी समुदाय के रिश्ते निभाने की बारी है.

उन्होंने कहा कि बलदेव तोमर, सुरेश कश्यप ने हाटी आंदोलन में विशेष भूमिका निभाई है. उनकी चिंता के कारण हमें भी इस आंदोलन को गंभीरता से लेना पड़ा. वहीं, जब गृह मंत्री अमित शाह से इस बारे में बात हुई तभी मैं आश्वास्त हो गया था की मुद्दा पूर्ण हो जाएगा. मुख्यमंंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया. वहीं, उन्होंने सिरमौर की जनता से अपील करते हुए कहा कि एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में उनका समर्थन करें.

ये भी पढ़ें:जयराम पीछे पड़ने वाले आदमी हैं, 25 बार मिलकर मेरा दिमाग खा गए, हाटी का काम करना है

ABOUT THE AUTHOR

...view details