हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पाकिस्तान पर CM जयराम का जुबानी हमला, कहा- मोदी सरकार के दबाव में घुटने टेके - नाहन मेडिकल कॉलेज में भूमि पूजन

नाहन में मेडिकल कॉलेज के नए भवन के भूमि पूजन में पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर. जनसभा में सीएम ने पाकिस्तान पर किया जुबानी हमला. जनसभा में पुलवामा हमले में शहीद तिलकराज का भी किया जिक्र.

नाहन में सभा को संबोधित करते सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Mar 1, 2019, 8:56 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन मेडिकल कॉलेज परिसर में नए भवन के भूमि पूजन के बाद आयोजित जनसभा के दौरान सीएम जयराम ठाकुर पाकिस्तान पर जुबानी हमला करते हुए खरी खोटी सुनाई है. सीएम ने कहा कि मोदी सरकार के दबाव में आकर पाकिस्तान सरकार ने भारत से सामने घुटने टेके हैं.

नाहन में सभा को संबोधित करते सीएम जयराम ठाकुर

शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद पूरे देश सहित वे भी बहुत विचलित हुए और सारा देश यही कह रहा था कि पाकिस्तान को उसी भाषा में जवाब देना चाहिए, जिस भाषा में वह समझता है. हमने केवल एक ही बात कही कि यह नेतृत्व व निर्णय हमारे पीएम नरेंद्र मोदी ही करेंगे और हमें विश्वास था कि पुलवामा हमले के शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. इस हमले में हमारे हिमाचल के कांगड़ा का एक जवान तिलकराज भी शहीद हुए.

नाहन में सभा को संबोधित करते सीएम जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद मोदी सरकार ने पाकिस्तान पर डिप्लोमेटिक दबाव बनाया. इसी का नतीजा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अपनी संसद में बयान दे रहे हैं कि वह भारत के पीएम मोदी से बात करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट शब्दों में संदेश दिया कि हमारे विंग कमांडर को वापस करो, उसके बाद ही कोई बात होगी.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जब पाकिस्तान को दुनिया के एक-एक देश से जवाब मिलने लगा कि आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है तो आखिरकार पाकिस्तान को झुकना पड़ा. अब वह माफी मांग रहा है, इंसानियत की बातें कर रहा है. इससे साफ होता है कि जिस नेतृत्व कि हमारे देश को आवश्यकता थी वह नेतृत्व हमारे पास है जिसका नाम नरेंद्र भाई मोदी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details