नाहनः जिला सिरमौर के तीर्थ स्थली श्री रेणुका जी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला मंगलवार को का विधिवत समापन हो गया. समापन समारोह में सीएम जयराम ठाकुर ने शिरकत की और मंदिर परिसर में देव पालकी को खुद कंधा देकर विदा किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने भगवान परशुराम और माता रेणुका के सामने शीश नवाया और मंदिर में पूजा अर्चना की. इस मौके पूरी घाटी भगवान परशुराम और मां रेणुका के जयकारों से गूंज उठी. इससे पहले सीएम हेलीकॉप्टर के माध्यम से ददाहू पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के नए उपमंडल कार्यालय का शुभारंभ किया.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 3 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से बनी उठाऊ पेयजल योजना शिरगुल धार का उद्घाटन भी किया. मुख्यमंत्री के यहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, स्थानीय विधायक विनय कुमार, सांसद सुरेश कश्यप सहित श्री रेणुका जी विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी की बधाई देते हुए कहा कि ये हर्ष का विषय है कि हर साल की तरह आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी इस साल भी पूरी उत्साह के साथ संपन्न हो रहा है.