हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रतिभा सिंह के बयान पर CM जयराम का पलटवार, बोले- आचार संहिता लगने तक बिना बजट घोषणाएं करती रही कांग्रेस - पांवटा साहिब में राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पांवटा साहिब में राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव में पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के आरोपों पर जमकर पलटवार किया. सीएम ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष आयोर लगाने पहले शायद यह भूल गईं कि पिछली सरकार में आचार संहिता लगने तक बिना बजट की घोषणाएं की गई. (CM Jairam allegation on Congress)

CM Jairam allegation on Congress.
सीएम जयराम का कांग्रेस पर आरोप.

By

Published : Oct 9, 2022, 11:16 AM IST

Updated : Oct 9, 2022, 11:39 AM IST

पांवटा साहिब: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पूरी तरह से तैयारियों में जुटी है. वहीं, चुनाव के मुहाने पर खड़े हिमाचल प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. आए दिन कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. वहीं, शनिवार को पांवटा साहिब में राज्य स्तरीय यमुना महोत्सव में पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) के द्वारा लगाए गए आरोप पर जमकर पलटवार किया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बयान पर पलटवार (Cm Jairam Attacks on Himachal Congress President) करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष शायद भूल गईं हैं कि पिछली सरकार आचार ने संहिता लगने तक बिना बजट की घोषणाएं की, जबकि भाजपा सरकार बजट का प्रावधान करके घोषणाएं कर रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बिना बजट के झूठी घोषणाएं करते थे, जबकि भाजपा सरकार बजट का प्रावधान करके घोषणाएं कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश में विकास की गति तेज हुई है.

वीडियो.

दरअसल, पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह ने कहा था कि, प्रदेश सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों पर आरोप लगाते हुआ कहा था कि, सभी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं. झूठी घोषणाएं करके जनता को बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग से मांग की है कि जल्द चुनावों की घोषणा की जाए और वर्तमान सरकार के द्वारा की जा रही घोषणाओं पर रोक लगाई जाए.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम जयराम.

गौर रहे कि, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर यमुना शरद महोत्सव (Yamuna Sharad Mahotsav in Paonta Sahib) में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वर्तमान सरकार में किए गए विकास कार्यों के बारे में जनता को जनाकारी दी. इसके बाद मीडियो को संबोधित करते हुए सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. (CM Jairam allegation on Congress.)

ये भी पढ़ें:अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर तंज, कहा: कांग्रेस के लिए महिला सम्मान सिर्फ सोनिया गांधी तक ही सीमित

Last Updated : Oct 9, 2022, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details