पांवटा साहिब: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पूरी तरह से तैयारियों में जुटी है. वहीं, चुनाव के मुहाने पर खड़े हिमाचल प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. आए दिन कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. वहीं, शनिवार को पांवटा साहिब में राज्य स्तरीय यमुना महोत्सव में पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) के द्वारा लगाए गए आरोप पर जमकर पलटवार किया.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बयान पर पलटवार (Cm Jairam Attacks on Himachal Congress President) करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष शायद भूल गईं हैं कि पिछली सरकार आचार ने संहिता लगने तक बिना बजट की घोषणाएं की, जबकि भाजपा सरकार बजट का प्रावधान करके घोषणाएं कर रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बिना बजट के झूठी घोषणाएं करते थे, जबकि भाजपा सरकार बजट का प्रावधान करके घोषणाएं कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश में विकास की गति तेज हुई है.