हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उत्तराखंड दौरे पर जाने से पहले सीएम जयराम ने पांवटा साहिब गुरुद्वारा में नवाया शीश

सीएम जयराम ठाकुर ने पांवटा के ऐतिहासिक गुरुद्वारा में शीश नवाजा. इस दौरान (CM Jairam at Paonta Sahib Gurudwara) ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी व शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर भी मौजूद रहे. वहीं, इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उत्तराखंड के लिए रवाना हुए.

CM Jairam at Paonta Sahib Gurudwara
मुख्यमंत्री जयराम का उत्तराखंड दौरा

By

Published : Feb 1, 2022, 1:40 PM IST

पावंटा साहिब: गुरु की नगरी पांवटा साहिब में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रदेश के मुखिया सीएम जयराम ठाकुर ने आउटसोर्स कर्मचारियों, आशा वर्कर एनटीटी वर्कर और कई लोगों की जन समस्याएं सुनीं और मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया. इसी दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा में शीश नवाया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पांवटा विश्रामगृह से पैदल चलकर गुरूद्वारे पहुंचे. गुरुद्वारा प्रबंधक (CM Jairam at Paonta Sahib Gurudwara) कमेटी द्वारा सीएम जयराम ठाकुर का स्वागत किया गया.

वहीं, इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आज उनका उत्तराखंड दौरा (CM Jairam Uttarakhand tour) है, जहां पर डोर टू डोर प्रचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगों को अधिक फायदे मिल रहे हैं. जिसके चलते उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाएगी.

पांवटा साहिब गुरुद्वारा में सीएम जयराम


ये भी पढ़ें : Union Budget 2022: निर्मला सीतारमण के बजट से हिमाचल को क्या-क्या मिला?

ABOUT THE AUTHOR

...view details