हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में चलाया गया सफाई अभियान, DC ने लोगों से की सहयोग की अपील

पांवटा साहिब में सफाई व्यवस्था पिछले कुछ दिनों से चरमराई हुई थी, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने पांवटा साहिब में स्कूली बच्चों व समाजसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया. इस आयोजन में हजारों लोगों ने शहर की सफाई में भाग लिया.

Cleanliness drive in Paonta Sahib
पांवटा साहिब में सफाई अभियान

By

Published : Feb 7, 2020, 6:56 PM IST

पांवटा साहिब:जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में शुक्रवार को सफाई अभियान चलाया गया. इस अभियान को उपायुक्त सिरमौर ने रामलीला मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अभियान को सफल बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

पांवटा साहिब में सफाई व्यवस्था पिछले कुछ दिनों से चरमराई हुई थी, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने पांवटा साहिब में स्कूली बच्चों व समाजसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया. इस आयोजन में हजारों लोगों ने शहर की सफाई में भाग लिया.

वीडियो रिपोर्ट

सफाई अभियान में 13 वार्डों की सफाई की गई, जिसमें शहर का सारा कचरा इकट्ठा किया गया. सफाई अभियान में जिला उपायुक्त आर के परूथी, जिला पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा, उपमंडल दंडाधिकारी एल आर वर्मा, जिला वन विभाग अधिकारी कुनाल अगरीस व सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

वहीं, उपायुक्त आर के परुथी ने बताया कि शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए सभी जिम्मेदार लोगों को आगे आना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए सभी लोगों को जागरूक होना पड़ेगा. इस आयोजन में सफाई करने के साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस को लेकर हमीरपुर में अलर्ट, चीन से लौटे 11 छात्र अंडर ऑब्जर्वेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details