हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन नगर परिषद की कार्रवाई, 18 ठेकेदारों को थमाया नोटिस - sanjay tomar on epf issue

नगर परिषद नाहन ने 18 ठेकेदारों को नोटिस (city council nahan issued notice) जारी किया है. नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर (sanjay tomar on epf issue) ने बताया कि 18 ठेकेदार हैं, जिनकी ईपीएफ की 7 लाख के करीब रिकवरी है. अगर ठेकेदार रिकवरी नहीं देते हैं, तो उनके पेंडिंग बिलों से यह पेमेंट काटी जाएगी.

city council nahan issued notice
नाहन नगर परिषद की कार्रवाई

By

Published : Jan 20, 2022, 1:00 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 1:49 PM IST

नाहन:नगर परिषद नाहन (nahan city council big action) ने मजदूरों का दर्द समझते हुए 18 ठेकेदारों को नोटिस (city council nahan issued notice) जारी किया है. नगर परिषद की मानें तो लाखों रुपये ईपीएफ (epfo issue in sirmour) के नाम पर ठेकेदार दबा कर बैठे हैं. ठेकेदारों ने 10-12 साल से मजदूरों का पीएफ जमा नहीं कराया है. इसको लेकर नगर परिषद ने इन ठेकेदारों को नोटिस जारी कर ईपीएफ देने की बात कही है.

बताया यह भी जा रहा है कि अगर जल्द ही भुगतान नहीं किया गया, तो नगर परिषद इन ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई करेगी. नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर (sanjay tomar on epf issue) ने बताया कि 18 ठेकेदार हैं, जिनकी ईपीएफ की 7 लाख के करीब रिकवरी है. अगर ठेकेदार रिकवरी नहीं देते हैं, तो उनके पेंडिंग बिलों से यह पेमेंट काटी जाएगी.

नाहन नगर परिषद की कार्रवाई

संबंधित ठेकेदारों को नोटिस जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि नोटिस के बावजूद ईपीएफ जमा नहीं कराने पर मामला लेबर कमीश्नर (labor commissioner himachal) को भेजा जाएगा. कुल मिलाकर संबंधित ठेकेदारों को लेकर नगर परिषद सख्ती के साथ कार्रवाई करने को तैयार है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में शादी समारोह में खाना परोसने की अनुमति, इवेंट रजिस्टर पोर्टल पर आ रहे धड़ाधड़ आवेदन

Last Updated : Jan 20, 2022, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details