नाहन:नगर परिषद नाहन (nahan city council big action) ने मजदूरों का दर्द समझते हुए 18 ठेकेदारों को नोटिस (city council nahan issued notice) जारी किया है. नगर परिषद की मानें तो लाखों रुपये ईपीएफ (epfo issue in sirmour) के नाम पर ठेकेदार दबा कर बैठे हैं. ठेकेदारों ने 10-12 साल से मजदूरों का पीएफ जमा नहीं कराया है. इसको लेकर नगर परिषद ने इन ठेकेदारों को नोटिस जारी कर ईपीएफ देने की बात कही है.
बताया यह भी जा रहा है कि अगर जल्द ही भुगतान नहीं किया गया, तो नगर परिषद इन ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई करेगी. नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर (sanjay tomar on epf issue) ने बताया कि 18 ठेकेदार हैं, जिनकी ईपीएफ की 7 लाख के करीब रिकवरी है. अगर ठेकेदार रिकवरी नहीं देते हैं, तो उनके पेंडिंग बिलों से यह पेमेंट काटी जाएगी.