पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने 18 किलो 968 ग्राम चुरापोस्त के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान प्रदीप कुमार उम्र 20 साल निवासी गंगुवाला के रूप में हुई है.
डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि मंगलवार को 18 किलो से अधिक चुरापोस्त के साथ प्रदीप नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डीएसपी सोमदत्त बताया कि थाना प्रभारी संजय शर्मा लगातार नशा माफियाओं पर कार्रवाई कर रहे हैं. जिसके चलते तीन दिनों में तीन लोगों को नशे के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें:गाड़ी में राहगीर ने ली लिफ्ट...कुछ ही दूरी पर खाई गिरी कार...मौके पर ही 2 की मौत
चुरापोस्त फूल देने वाला एक पौधा है जो पॉपी कुल का है. इसकी खेती भारत, चीन, तुर्की आदि देशों में मुख्य रूप से होती है. भारत में पोस्ते की फसल उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बोई जाती है. पोस्त की खेती और व्यापार करने के लिये सरकार के आबकारी विभाग से अनुमति लेना आवश्यक है. पोस्ते के पौधे से अफीम निकलती है, जो नशीली होती है.