हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में 18 किलो 968 ग्राम चुरापोस्त के साथ युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - पांवटा साहिब में 18 किलो 968 ग्राम चुरापोस्त बरामद न्यूज

मंलगवार को सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में 18 किलो 968 ग्राम चुरापोस्त के साथ 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किय गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही आरोपी से पूछा जा रहा है कि चुरापोस्त की सप्लाई वो कहां करने वाला था.

chura post recovered in paonta sahib
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jan 28, 2020, 9:07 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने 18 किलो 968 ग्राम चुरापोस्त के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान प्रदीप कुमार उम्र 20 साल निवासी गंगुवाला के रूप में हुई है.

डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि मंगलवार को 18 किलो से अधिक चुरापोस्त के साथ प्रदीप नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वीडियो

डीएसपी सोमदत्त बताया कि थाना प्रभारी संजय शर्मा लगातार नशा माफियाओं पर कार्रवाई कर रहे हैं. जिसके चलते तीन दिनों में तीन लोगों को नशे के साथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:गाड़ी में राहगीर ने ली लिफ्ट...कुछ ही दूरी पर खाई गिरी कार...मौके पर ही 2 की मौत

चुरापोस्त फूल देने वाला एक पौधा है जो पॉपी कुल का है. इसकी खेती भारत, चीन, तुर्की आदि देशों में मुख्य रूप से होती है. भारत में पोस्ते की फसल उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बोई जाती है. पोस्त की खेती और व्यापार करने के लिये सरकार के आबकारी विभाग से अनुमति लेना आवश्यक है. पोस्ते के पौधे से अफीम निकलती है, जो नशीली होती है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details