नाहन:वैश्विक महामारी कोरोना से देश सहित प्रदेश भी त्रस्त है. फिलहाल अभी स्कूल भी पूरी तरह से नहीं खुले हैं. लिहाजा कोरोना काल के चलते इस बार बच्चों को स्कूलों की बजाय घरों में ही एल्बेंडाजोल की दवा वितरित की जाएगी. कोरोना की जंग के बीच विभिन्न तरह के दायित्व निभा रही आशा वर्कर्स को ही यह दायित्व सौंपा जाएगा.
दरअसल 2 से 10 नवंबर तक जिला सिरमौर में भी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन होगा. हर बार कृमि दिवस पर बच्चों को स्कूलों में ही एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाती है, लेकिन वर्तमान में कोरोना काल चल रहा है. लिहाजा सभी बच्चों को आशा वर्कर्स घर-घर जाकर इन दवाओं का वितरणा करेंगी, ताकि बच्चे इनका सेवन कर सकें.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्दोष भारद्वाज ने बताया कि 2 नवंबर से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस शुरू हो रहा है. यह दिवस 10 नवंबर तक मनाया जाएगा. इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्कर्स इस बार आंगनबाडी वर्करों की सहायता से घर-घर जाकर एल्बेंडाजोल की दवा खिलाएंगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण चल रहा है, जिसके चलते स्कूल बंद है.