नाहनः बच्चों के विरुद्ध बढ़ते अपराधों से बचाव के लिए जिला बाल सरंक्षण समिति नाहन ने एक जागरुकता अभियान शुरू किया है. इसके तहत स्कूली बच्चों को लघु फिल्म के माध्यम से गुड टच और बेड टच के बारे जानकारी दी गई, ताकि बच्चे किसी भी तरह के अपराध को पहचान सके और उचित समय पर इसके बारे में किसी को बता सके.
इसी कड़ी में ग्रामीण क्षेत्र सैनवाला के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बच्चों को लघु फिल्म के माध्यम से बाल शोषण के बचाव के बारे जानकारी दी गई. इस बारे कार्यक्रम प्रभारी परवीन अख्तर ने बताया कि बाल सरंक्षण समिति के तहत सभी स्कूलों में बच्चों को इस तरह के अपराधों से चौकस रहने बारे जानकारी दी जा रही है, ताकि बाल अपराधों पर रोक लगाई जा सके.